हज़ारों मुस्लिमों ने एक मौन जुलुस निकाला

IMG-20151211-WA0040IMG-20151211-WA0042अजमेर शरीफ में आज जुमे की नमाज़ के बाद जिले भर के हज़ारों मुस्लिमों ने एक मौन जुलुस निकाला। ख़्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के बाहर निज़ाम गेट से ये जुलुस उलेमाओं की सदारत में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचा। इस जुलुस का मकसद इस्लाम और पैगम्बर हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम पर लगातार शरारती तत्व द्वारा आपत्तिजनक बयानबाज़ी पर रोक लगवाना था। जैसा की हालही में लखनऊ में हिन्दू महासभा के कार्यकारणी अध्यक्ष कमलेश तिवारी ने दिया।सोशल मीडिया में वायरल हुए एक वीडियो में तिवारी ने बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए इस्लाम धर्म के पैग़म्बर मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम पर टिपड़ि की जिसकी वजह से देशभर के मुस्लिमो में गलत सन्देश पहुंचा।यही वजह रही की तिवारी से नाराज हज़ारों मुस्लिमों ने अजमेर दरगाह के बाहर से एक विशाल मौन जुलुस निकाला और हाथों में गुस्से की तख्तियाँ लेकर अपना सन्देश दिया। शांति मार्च से अजमेर जिला मुख्यालय पहुँच कर कलेक्टर आरुषि मालिक को देश राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य की सीएम वसुंधरा राजे के नाम एक ज्ञापन दिया। जिसमे तमाम मुसलमानो की ओर से मांग की गई की हिन्दू महासभा के कार्यकारणी अध्यक्ष कमलेश तिवारी पर सख्त कार्यवाही और उसके संगठन को पूरी तरह बेन किया जाए। तिवाड़ी ने देश की कौमी एकता को तोड़ने और दो समुदाय में नफ़रत फैलाने की नियत से इस्लाम के पैगम्बर के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक बयानबाज़ी की है जिसके चलते देश के मुस्लिमों में ही नहीं बल्कि हर धर्म और कौम के लोगो में भारी रोष है।जुलुस की अध्यक्षता अजमेर शहर क़ाज़ी हाफ़िज़ तौसीफ अहमद सिद्दीक़ी ने की ।ज्ञापन देने वालों में दरगाह के खादिम सैय्यद मोहम्मद मेहँदी मिया चिश्ती,मुफ़्ती बशिरुल क़ादरी, मौलाना मोइनुदीन,अंसार अहमद,अन्दरकोट पंचायत सदर मंसूर खा,आज़म खान,शाकिर खान,मोहम्मद शब्बीर खान,अब्दुल रज़्ज़ाक भाटी,पूर्व विधायक हाजी कय्यूम खान,मोहम्मद आज़ाद,अलीमुद्दीन, अब्दुल ख़ालिक़, फकरुद्दीन नागौरी, असलम कुरैशी,एस एम अकबर,ज़ाहिद खान,हुमायूँ खान,सैय्यद मुबीन चिश्ती,सैय्यद सरवर चिश्ती,हफीज अली,सईद खा,नईम अहमद,मेहराज चिश्ती,इलियास कुरैशी,इब्राहिम फखर,यासिर चिश्ती,अब्दुल रहमान,शाहनवाज़ बैग,

error: Content is protected !!