किशनगढ़ के विधायक भागीरथ जी चौधरी ने आज अजमेर रोड स्थित एक निजी कम्पनी में “न्यूज़ ऑफ़ फायर”अख़बार को पढ़कर उपसंपादक सतपाल सिंह मकराना की तारीफ की और कहा निर्भीक खबरे व् समाजसेवा को इसी तरह करते रहो और सोशल मिडिया पर इसी तरह लोगो तक तुरन्त खबरे पहुंचाते रहने की बात कही।इस अवसर पर ग्रुप एडमिन व् उपसंपादक सतपाल सिंह मकराना,विवेक टेलर उर्फ़ विक्की,विधायक पायलेट नंदकिशोर वैष्णव,विधायक पुत्र राजेश चोयल,सूर्य प्रकाश शर्मा,मनोज शर्मा व् साहिल अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।
