चौरसिया स्मृति प्रतिभा सम्मान दिया जाएगा
अजमेर / कला व साहित्य के प्रति समर्पित संस्था ‘नाट्यवृंद‘ द्वारा कला, खेल और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले श्रेष्ठ प्रतिभावान बधिर विद्यार्थियों को ‘श्री रामदयाल चौरसिया स्मृति प्रतिभा सम्मान‘ से सम्मानित किया जाएगा। इसके तहत वैशाली नगर स्थित बधिर विद्यालय में चयनित प्रतिभावान बधिर छात्र/छात्राओं को आगामी 21 दिसम्बर, 2015 को दोपहर 2 बजे आयोजित संक्षिप्त समारोह में प्रशस्ती पत्र एवं रजत पदक देकर पुरस्कृत किया जाएगा। सरकारी व समाजसेवी संस्थानों द्वारा संचालित स्कूलों की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने की दृष्टि से ़कानूनविज्ञ एवं समाजसेवी स्व. श्री रामदयाल चौरसिया की स्मृति में यह पुरस्कार प्रति वर्ष दिये जाते है। इन प्रतिभवान विद्यार्थियों का निरन्तर मार्गदर्शन भी संस्था द्वारा किया जाएगा। इससे नयी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिल सकेगा।
उमेश कुमार चौरसिया
संयोजक संपर्क-9829482601