पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे अवैध अपराधियो की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना रूपनगढ में मु.न. 170/15 धारा 363,366,376 आईपीसी व 3,4, पोस्को एक्ट में आरोपी गिरफ्तार किया मु.न. 170/15 धारा 363,366 आईपीसी में थाना रूपनगढ से सउनि तेजाराम मय जाप्ता मुल्जिम रामदेव पुत्र छोगा नाथ जाति जोगी उम्र 32 साल निवासी गुर्जरवाडा थाना बोराडा अजमेर व भगवेया कमला जोगी की तलाष करता हुआ जयपुर पहुचा। जयपुर शहर भगवैया की परिजन की जिनको हमराह लेकर भगवैया व मुल्जिम की तलाष की गई, तत्पष्चात सिद्धार्थ नगर थाना जवाहर सर्किल जयपुर मे एक मकान में भगवैया कमला जोगी मिली एवं आरोपी रामदेव जोगी को पुलिस की भंगक लगने से वहा से फरार हो गया । कमला जागी को लेकर थाना रूपनगढ आया एवं दस्तयाबी की गई। दिनांक 10.12.14 को जरिये मुकबीर ईतला प्राप्त हुयी की मुकदमा का आरोपी रामदेव जोगी अराई रोड किषनगढ पर खडा है जिस थानाधिकारी सिद्धार्थ प्रजापत उनि मय जाप्ता के अराई रोड किषनगढ पहुंचा आरोपी मोजूद मिला जिसको हमराह लेकर थाना आया, मुकदमा में मतलूब होने से धारा 363,366,376 आईपीसी व 3,4, पोस्को एक्ट में गिरफ्तार किया गया जिसको दिनांक 11.12.15 को सैषन न्यायाधीष जिला अजमेर के समक्ष पेष किया जाकर तीन योम पीसी प्राप्त किया गया।
लावारीश शिशु की मृत्यु
माता पिता की तलाश जारी
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशो की पालना मे दिनेश कुमार जीवनानी थानाधिकारी पुलिस थाना अलवरगेट अजमेर ने बताया कि आज दिनांक 11.12.15 को समय 1.20 पर श्री जगराम कानि 367 पुलिस थाना अलवरगेट अजमेर ईलाका क्षैत्र मे तामील कराता हुआ गोयल क्रेसर से आम रास्ता रसूलपुरा कच्चा मार्ग पर से निकल रहा कि रास्ते के किनारे एक बच्चा के रोने की आवाज आई आस पास मे मैने देखा तो हरे रंग के सोल मै एक नवजात शिशु मेल मिला जिसकी सूचना श्रीमान थानाधिकारी महोदय को देकर शिशु को जरिये एम्बुलेन्स 108 से जवाहर लाल नेहरू हॉस्पीटल अजमेर शिशु वार्ड मे भर्ती कराया यह जीवित बच्चा किसी कुमाता द्वारा पैदाईश कर चुपचाप आम रास्ते के किनारे झाडियो मे छोडकर चली गई रिपोर्ट करता हुॅ कानूनी कार्यवाही करे। आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 332/15 धारा 317 भादस मे पंजीबद्ध कर तलाश अनुसंधान किया जा रहा है। आप भी अपने अपने क्षैत्र मे शिशु की माता की तलाश करावे मिलने पर थाना अलवरगेट अजमेर पर अवगत कराने की कृपा करावे।
शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
पुलिस थाना क्रिष्चनगंज में परिवादी रवि रायका पुत्र राजेन्द्र रायका उम्र 24 साल निवासी म.न. 15 मित्र नगर रातीडांग अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि मेरी बजाज प्लसर मोटरसाईकिल नम्बर त्श्र0र्1ै5134 जो कि दिनांक 25.4.15 को रात्री को 10.00 बजे बाहर ख़डी की थी जो सुबह देखा तो नही मिली जो कोई अज्ञात चोर कर ले गया जिस पर प्रकरण संख्या 525/15 धारा 379 भा.द.सं. में दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गयाप्रकरण हाजा की वारदात के संबंध पुलिस अधीक्षक अजमेर के निर्देशान में विशेष टीम का गठन कर दिनांक 11.12.15 को मुखवीर खास की ईत्तला पर अभियुक्त सोहनसिंह पुत्र बहादुरसिंह जाति राजपूत उम्र 21 साल निवासी डुंगरिया कला थाना पुष्कर जिला अजमेर से उक्त बजाज प्लसर मोटरसाईकिल नम्बर त्श्र0र्1ै5134 को आनासागर चौपाटी से अभियुक्त सोहनसिंह के कब्जे से जब्त की गई। अभियुक्त आला दर्जे का वाहन चोर है जिससे अन्य प्रकरणों में पूछताछ जारी है।
अवैध धारदार चाकू सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान दिनांक पुलिस थाना क्रिष्चनगंज में बाबूलाल सउनि मय जाब्ता के अभियुक्त सदीक खान पुत्र गोमा खान जाति चीता उम्र 20 साल निवासी सेंट स्टीफन स्कूल के पास पंचशील अजमेर के कब्जे से एक धारदार हथियार निर्धारित मापदण्ड़ से अधिक लम्बाई का लेकर घूमने पर अभियुक्त सदीक खान को माकड़वाली तिराहा वैशाली नगर अजमेर से गिरफतार किया गया।
शांति भंग के आरोप में 2 व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस थाना क्रिष्चनगंज में दिनांक 11.12.15 को रात्रीकालीन गश्त के दौराने श्री उगमाराम सउनि द्वारा गैरसायल अरविन्द पुत्र स्व. जगदीश जाति तिवाड़ी उम्र 30 साल निवासी कच्ची बस्ती रामदेव नगर अजमेर को धारा 151/109 सी.आर.पी.सी. में गिरफतार किया गया एवं गैरसायल योगेन्द्रसिंह उर्फ लाला पुत्र करणसिंह जाति राजपूत उम्र 26 साल निवासी ग्राम नवलाई अजमेर हाल शास्त्री नगर अजमेर को धारा 151 जा.फौ में गिरफ्तार किया गया।
अष्लील हरकत करने का मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना मसुदा में अजमेर आज दिनांक 11.12.15 को समय 6.15 पी एम पर प्रार्थीया प्रियंा चौहान पुत्री रणजीतसिंह पत्नि तरूण जाति रावत उम्र 25 साल निवासी न्यू सब्जीमण्डी अर्चना कालोनी ब्यावर थाना ब्यावर सीटी जिला अजमेर हाल ए एन एम रावला का बाडिय ने डा. मुकेष अग्रवाल बी सी एम ओ मसूदा के विरूद्ध एक रिपोर्ट अपने अधिनस्त कार्यरत कर्मचारी मुस्तगीसा ए एन एम प्रिया चौहान के साथ अष्लील हरकते करता है आदि रिपोर्ट पर प्रकरण सं. 284/15 धारा 354क आई पी सी में दर्ज कर अनुसंधान मन थानाधिकारी जगदीष प्रसाद उनि द्वारा किया जा रहा है।
मिषन मदमस्त मे,51 ,गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,क्रिष्चनगंज 2,ब्यावर सिटी 2,जवाजा 1,कुल 05, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में,थाना आदर्षनगर 7,अलवर गेट 5,क्रिष्चनगंज 2,ब्यावर सिटी 9,मदनगंज 1,क्लॉक टावर 2, कुल 26 510 की कार्यवाही में थाना,जवाजा 2, मसुदा 4,कुल 06 अन्य एमवी एक्ट में थाना,गेगल 1,मदनगंज 1,क्लॉक टावर 5,कुल,07 207 एमवी एक्ट में थाना कुल
षांति भंग मे,6गिरफ्तार
थाना आदर्षनगर 3,क्रिष्चनगंज 3, कुल 06
19/54 आबकारी एक्ट में थाना, कुल
8/21 एनडीपीएस एक्ट में थाना,कुल
स्थाई वारन्टी मे थाना,कुल
4/25 आर्म्स एक्ट में थानाक्रिष्चनगंज 1,कुल 01
13 आरपीजीओ में थानाकुल