अजमेर 14 दिसम्बर। जिला प्रमुख वंदना नोगिया की अध्यक्षता में मंगलवार 15 दिसम्बर को होने वाली विषेष साधारण सभा अपरिहार्य कारणों से स्थगित करते अब 29 दिसम्बर को होगी।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजैष कुमार चौहान ने बताया कि 29 दिसम्बर को आयोजित होने वाली विषेष साधारण सभा में महात्मागांधी नरेगा योजनान्तर्गत वर्ष 2016-17 की कार्य योजना एवं बजट सहित विभिन्न योजनाओं की क्रियान्वति एवं बजट पर चर्चा होगी।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9530300419, 9829357770
