अजमेर। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के स्वर्ण जयन्ती के अवसर पर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय व जीव सेवा समिति अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में ज.ला.न.े अस्पताल के यूरोलोजी विभाग में आयोजित 19 वें निःशुल्क यूरोलोजी शिविर का समापन 17 दिसम्बर को प्रातः 11ः30 बजे किया जायेगा
ज.ला.न.े मेडिकल कॅालेज के प्राचार्य डॉ. के.सी. अग्रवाल व चिकित्सालय अघीक्षक डॉ. पी.सी. वर्मा ने बताया कि समारोह में अमेरीका से आये डॉ. गोपाल बदलानी व डॉ. रोहित अजमेरा अजमेर की जनता से रूबरू होंगे।
जीव सेवा समिति के सचिव जगदीश वछानी ने बताया कि डॉ. गोपाल बदलानी बतायेंगे कि प्रोस्टेट व पेशाब की बीमारियों से कैसे बचा जा सकता है व बीमारी होने के पश्चात् क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए, जिससे इस तरह के रोग ज्यादा बढ़े नहीं और दवाईयों व परहेज से ही रोग पर काबू पाया जा सके, ऑपरेशन की सम्भावनाएं कम हो, साथ ही इस रोगीयों की फैल रही भ्रांतियों को दूर करेंगें।
जहां एक तरफ डॉ. बदलानी को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर 35 वर्षों का अनुभव है वहीं दूसरी तरफ डॉ. अजमेरा विगत 20 वर्षांे में पचास हजार से भी ज्यादा ऑपरेशन कर चुके है। अजमेर की आम जनता व समाजसेवी संस्थाएं इस रूबरू कार्यक्रम का लाभ ले सकती हैं।
जगदीश वछानी
सचिव, जीव सेवा समिति, अजमेर