पुलिस थाना पीसांगन मेे अजीज कुमार पुत्र कान्तीलाल पहाडिया निवासी पीसांगन थाना पीसांगन जिला अजमेर ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश कि की मेरी दुकान सदर बाजार पीसांगन में भीवराज रतनलाल पहाडिया के नाम से है मेरी रोजमर्रा की तरह अपनी दुकान सुबह 6.30 सफाई करने पहुचा तो देखा की मेरी दुकान के ताले टूटे हुए है मैने तुरन्त पुलिस को फोन किया और अन्दर जाकर देखा की मेरी दुकान की अलमारी ओर गल्ला टूटा हुआ था उसमें मेरी कृषि फसल से प्राप्त आय करीबन 1300000/अक्षरे तेरह लाख रूप्ये एवं सोने व चांदी के आभूषण करीबन 6 से 7 लाख रूप्ये के अलमारी व गल्ले में से गायब मिले आदि रिपोर्ट पर मुकदमा न 171/15 धारा 457,380 भादस में दर्ज कर माल मुलजीमान की तलाश की गई व तलाश मुल्जिमान हेतू पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर के निर्देशन मे अक्तिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व वृताधिकारी वृत ग्रामीण के पर्यवेक्षण मे टीम गठित की गई जिसमे थानाधिकारी (प्रोबेषनर) कंवरपाल सिह , रामाकिषन, खराज, प्रकाष, भारतराम, रामकुवार, इंन्द्राज सिह, संजय सिह, कम्पयूटर आपरेटर मुखराम व साईक्लोन सैल के आषिष व . प्रवीण चौधरी .टीम ने संदिग्धो से पुछताछ व दबिष जगह-जगह दी गई जिस पर आज दिनाक कांे मुखबीर खास की इतला मिली की पहाडिया जी के चोरी करने वाले लोगो का लाडपुरा नागौर मे डेरा है और 4-5दिनो से माल के बटावारे को लेकर रोज षाम झगडा करते है जिस पर वृताधिकारी ज्ञानप्रकाष नवल पुलिस उपअधीक्षक के पर्यवेक्षण मे थानाधिकारी कंवरपाल सिह (प्रोबेषनर) के नेतृत्व मे कानि. रामाकिषन,रेखराज, प्रकाष, भारतराम, रामकुवार, इंन्द्राज सिह, संजय सिह,मय सरकारी वाहनो के दबिष दी तो मौके से तीन व्यक्तियो महेन्द्र बागरिया,सुरेष बागरिया, बीरम बागरिया को गिरफ्तार किया जिन्होने वारदात मे तीन अन्य व्यक्ति सुमेर बागरिया,मस्तान चीता, अख्तर चीता का भी वारदात मे ष्षामिल होना बताया है मौका तस्दीक करवायी गयी षेष माल मुल्जिमान की तलाष कर गिरफ्तार किया जावेगा ,दौराने पुछताछ महेन्द्र ,सुरेष ,बीरम ने अजमेर नागौर जिलो मे अपने साथियो के साथ बिजली की डी पी ,आर्मेचर ,इत्यादी की विभिन्न प्रकार की चोरी करना बताया है और भी चोरियो को खुलासा होने की संभावना हैं इनमे से महेन्द्र बागरिया के विरुद्ध े पूर्व मे भी तीन चालान हो रखे है।जिनको गिरफ्तार किया जाकर अनुष्ंाधान जारी हैं
दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु
पुलिस थाना मसुदा में समय 9.15 ए एम पर प्रार्थी बीरमसिंह पुत्र हरजी सिंह जाति रावत निवासी कानपुरा थाना मसूदा जिला अजमेर ने अप्रार्थी बलबीर सिंह पुत्र नारायण सिंह जाति रावत निवासी कानपुरा हाल चालक टेंकर नं. आर जे 01 जी ए 2630 द्वारा एक्सीडेक्ट कर पांचूसिंह निवासी कानपुरा की मृत्यु कारित करने बाबत रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण सं 287/15 धारा 279, 304 ए आई पी सी में दर्ज कर अनुसंधान रतनसिंह सउनि द्वारा किया जा रहा है।
मिषन मदमस्त मे,40 ,गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,जवाजा 2,अलवर गेट 1,मदनगंज 2, मसुदा 1,कुल 6,60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में,थाना,आदर्षनगर 7,अलवर गेट 2,रामगंज 7,कोतवाली 4,मदनगंज 4,कुल, 24 510 की कार्यवाही में थाना,जवाजा 1,मसुदा 2,अरांई 2, कुल 05, अन्य एमवी एक्ट में थाना,गंेगल 1,मदनगंज 4,कुल 05 207 एमवी एक्ट में थाना कुल
षांति भंग मे, गिरफ्तार
थाना कुल
19/54 आबकारी एक्ट में थाना, कुल
4/25 आर्म्स एक्ट में थाना कुल
13 आरपीजीओ में थाना कुल