उमंग का माता पिता सम्मान समारोह 19 को

lions clubअजमेर लायन्स क्लब अजमेर उंमग द्वारा माता पिता सम्मान समारोह 19 दिसम्बर को आयोजित किया जायेगा। क्लब सचिव लायन आभा गांधी ने बताया कि फायसागर रोड स्थित मयूरा पैलेस में 19 दिसम्बर को 7 बजे क्लब सदस्यो के माता पिता का सम्मान किया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक महेन्द्र जैन मिततल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप प्रान्तपाल द्वितीय सतीष बंसल होगे। पॉलिथिन मुक्त अजमेर अभियान के प्रभारी रितेष गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर इस अभियान को वृहद स्तर पर चलाने के लिए प्रषासन एवं नगर निगम के साथ संयुक्त रूप से जन जागरण अभियान चलाने पर विचार विमर्ष किया जायेगा।

error: Content is protected !!