श्रीमती पलाड़ा ने विधायक जनसेवा शिविर में की जनसुनवाई
ग्राम पंचायत अंधेरीदेवरी खुले में शौच से मुक्त: गौरव यात्रा निकाली गई
श्रीमती पलाड़ा आज उपखण्ड मसूदा की ग्राम पंचायत अंधेरीदेवरी में आयोजित विधायक जनसेवा शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व आमजन को सम्बोधित कर रही थी। इस मौके पर उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत अंधेरीदेवरी के खुले में शौच के अभिशाप से मुक्त होने पर गौरव यात्रा में भाग लिया एवं समस्त ग्रामवासियों को बधाई भी दी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने विकास और खुशहाली के पथ पर दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण किया है, सरकार आमजन की समस्त समस्याओं के निस्तारण हेतु प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। लोककल्याणकारी भामाशाह योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, कौशल विकास योजना, स्वच्छ भारत-स्वच्छ राजस्थान अभियान, पालनहार योजना, ग्रामीण गौरव पथ आदि योजनाओं के माध्यम से जन-जन के विकास हेतु नये आयाम स्थापित किये जा रहे हंै।
श्रीमती पलाड़ा ने कहा कि अधिकारी आमजन की समस्त समस्याओं के निस्तारण के लिए संवेदनशील व प्रतिबद्ध होकर कार्य करेंगे तो निश्चित समयावधि में राहत पहुंचायी जा सकेगी। उन्होंने ग्रामवासियों को स्वच्छता व स्वास्थ्य का महत्व समझते हुए ग्रामपंचायत अंधेरीदेवरी को खुले में शौच की बुराई से मुक्त करने की सराहना करते हुए कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि लोग शौचालय के नियमित उपयोग की आदत बनाएं और खुले में शौच ना जाने की प्रतिज्ञा करें।
उपखण्ड अधिकारी श्रीमती अनुपमा टेलर ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्रामपंचायत अंधेरीदेवरी मंे 754 शौचालय के निर्माण का लक्ष्य था जिसे स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध नागरिको एवं कर्मचारियो के सहयोग से पूर्ण करते हुए खुले में शौच के अभिशाप से मुक्त किया गया। उन्होंने क्षेत्रा की अन्य ग्रामपंचायतों को भी खुले में शौच की बुराई से मुक्त करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जन जागरण की बात कही।
इस मौके पर प्रधान श्री नारायण सिंह, सरपंच श्रीमती तुलसीदेवी रावत, झाक सरपंच, समाजसेवी श्री भंवरसिंह पलाड़ा, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
गौरव यात्रा निकाली
ग्रामसेवक श्री मकबूल ने बताया कि ग्राम पंचायत अंधेरीदेवरी के खुले में शौच से मुक्त हो जाने के अवसर पर आज प्रातः 11 बजे विशाल गौरव यात्रा निकाली गई। गौरव यात्रा में विद्यालयी छात्रों व आमजन ने जन जागरण के संदेश वाले बैनर व पोस्टर हाथ में लेकर स्वच्छता व स्वास्थ्य संबंधी नारें लगाकर गांव के समग्र विकास का संदेश दिया।
गौरव यात्रा में विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा, सरपंच श्रीमती तुलसीदेवी रावत, प्रधान श्री नारायण सिंह, उपखण्ड अधिकारी श्रीमती अनुपमा टेलर, समाजसेवी श्री भंवरसिंह पलाड़ा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विद्यालयी छात्रा एवं आमजन ने भाग लिया।
विधायक जनसेवा शिविर
ग्राम पंचायत अंधेरीदेवरी में आज गौरव यात्रा कार्यक्रम के बाद आयोजित विधायक जनसेवा शिविर में आमजन की विभिन्न जनसमस्याआंे की जनसुनवाई की गई। विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा ने इस मौके पर ग्राम पंचायत झाक, लूलवा व अंधेरीदेवरी समेत क्षेत्रा की विभिन्न जनसमस्याओं की सुनवाई की और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने उपखण्ड अधिकारी श्रीमती अनुपमा टेलर को जनसुनवाई में दर्ज़ प्रकरणों का शीघ्रातिशीघ्र निस्तारण करने हेतु कहा। विधायक जनसेवा शिविर में कुल 74 प्रकरण दर्ज़ हुए एवं कई प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में 46 वृद्धजन, 8 विधवा व 4 विशेष योग्यजन समेत कुल 58 पेंशन को स्वीकृत किया गया एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को कम्बल व आटे के बैग का वितरण भी किया गया।
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2015/12/IMG-20151217-WA0009.jpg)