श्री राम-नाम महामंत्र परिक्रमा महोत्सव की बैठक

ram51 अरब हस्तलिखित राम-नाम महामंत्र परिक्रमा महोत्सव के समस्त सहयोगी संस्थाओं पदाधिकारियांे एवं कार्यकत्ताओं की बैठक दिनांक 18 दिसम्बर, 2015, शुक्रवार को सायं 4 बजे (अयोध्या नगरी) आजाद पार्क में रखी गई है। बैठक में महोत्सव की तैयारियों को अन्तिम रूप प्रदान कर व्यवस्थाओं का कार्यकर्ताओं में विभाजन किया जायेगा। महोत्सव के संयोजक सुनील दŸा जैन ने सभी कार्यकर्ता समिति सदस्य, धर्मप्रेमी महानुभवों एवं समाज सेवी एवं धार्मिक, आध्यात्मिक क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाओं को बैठक में आने की अपील की है।
उमेश गर्ग
प्रचार प्रमुख
9829793705

error: Content is protected !!