मीनू स्कूल के बच्चों को स्वेटर वितरण

20151218_120847अजमेर। राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था चाचियावास द्वारा संचालित मीनू स्कूल के बच्चों एवं स्टॉफ के लिये श्रीमती नौरत बाई सिंगी अध्यक्ष, जैन ब्राह्मी महिला समिति, लाखन कोटड़ी पंडाल, अजमेर एवं मान कंवर कानमल छाजेड़ चेरीटेबल ट्रस्ट, जोधपुर द्वारा 125 स्वेटर, मोजे, 7 कम्बल 6 चद्दर दिये गये। साथ ही इस अवसर पर बच्चों एवं स्टॉफ के लिये लड्डू वितरित किये गये। अन्त में कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों को संस्था मुख्य कार्यकारी श्रीमती क्षमा आर. कौशिक द्वारा आभार व्यक्त किया ।

error: Content is protected !!