51 अरब राम नाम परिक्रमा हेतू भूमि पूजन एवं गौचारण

aaअजमेर। 51 अरब राम नाम परिक्रमा महोत्सव के तहत आज व्यवस्थाओं की तैयारी बैठक संयोजक सुनील दत्त जैन महापौर नगर निगम अजमेर ने ली। सहसंयोजक श्री कंवल प्रकाश ने सभी कार्यकर्त्ताओं को राम महोत्सव को सफल बनाने एवं जनजन को इसका लाभ मिले इसकी अपील की है बैठक में सभी कार्यकर्त्ताओं को काय का विभाजन कर व्यवस्थाऐं सौपी गयी। प्रचार प्रमुख उमेश गर्ग ने बताया कि इस महोत्सव के तहत भूमि पूजन एवं गौचारण दिनांक 20 दिसम्बर, 2015 रविवार को प्रातः 8.30 बजे (अयोध्या नगरी) आजाद पार्क में परिक्रमा स्थल पर किया जायेगा। इस अवसर पर भूमि पूजन के अतिरिक्त श्री पुष्कर गौ आडी पशुशाला की गौ माता की परिक्रमा स्थल पर पदरावणी कर पूजन किया जायेगा। श्री रामगोपाल प्रेम प्रकाश के प्रेम जी सभी समिति सदस्यों सहित जगजनी गऊमाता का पूजन एवं परिक्रमा एवम् भूति पूजन करेंगे। सहसंयोजक सुभाष काबरा ने बताया कि राम परिक्रमा महोत्सव के तहत विशाल वाटर पृफुप पण्डाल बनाया गया है जिसमें महिलाऐं एवं पुरूष के बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी है मौसम को देखते हुए भी पण्डाल में ठण्ड से बचाव की सम्पूर्ण व्यवस्था की गयी है। बैठक में रामरत्न छापरवाल, नरेश शर्मा, स्मिता भार्गव, धर्मेश जैन, शिव शंकर फतेहपुरिया, ओम प्रकाश मंगल, किशनचन्द बंसल, सुरेश शर्मा, अभिलाषा यादव, वनिता जैमन, जे.के. शर्मा, भारतीय श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र शर्मा, लेखराज, शशि प्रकाश इंदोरिया, आनन्द प्रकाश अरोड़ा सहित अनेक रसिक राम भक्त उपस्थित थे।
उमेश गर्ग
प्रचार प्रमुख

error: Content is protected !!