अनिता भदेल ने किया अजमेर सूचना केन्द्र में विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया

शहरी क्षेत्रा की आंगनबाडि़यों को भी मिलेंगे अपने भवन
PROA AJM Photo (1) Dt. 20 Dec 2015अजमेर, 20 दिसम्बर। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि राजस्थान विकास की प्रदर्शनी विकास का सही मायने में दर्पण है जो आम जनता तक पहुंचाना है। गत् दो वर्षों में राजस्थान के हर क्षेत्रा में सर्वांगीण विकास हुआ है।
श्रीमती भदेल आज सूचना केन्द्र में आयोजित विकास प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्चात् मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेत्त्व में गत् दो वर्षों में राजस्थान में जो विकास कार्य हुए है वे पूरे देश के लिए उदाहरण के रूप में है। रिसर्जेन्ट राजस्थान इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। इससे प्रतिभाशाली युवाओं का राज्य से बाहर पलायन रूकेगा और राजस्थान औद्योगिक दृष्टि से समृद्ध बनेगा।
महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में किराए के भवनों में चल रहे आंगनबाड़ी केन्द्रों को भी अब भविष्य में स्वयं के भवन मिल सकेंगे। केन्द्रीय महिला एंव बाल विकास मंत्राी श्रीमती मेनका गांधी से शनिवार 19 दिसम्बर को दिल्ली में आयोजित एक बैठक में उन्होंने सुझाव दिया कि ग्रामीण क्षेत्रा के आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए विभिन्न स्तर पर नए भवन बनाए जा रहे हैं इसी के अनुरूप शहरी क्षेत्रा के आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए भी स्वयं के भवन होने चाहिए। श्रीमती मेनका गांधी ने श्रीमती अनिता भदेल के इस सुझाव को महत्वपूर्ण मानते हुए कहा कि शीघ्र ही इसके लिए योजना क्रियान्वित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि अजमेर में महिला एवं बाल विकास के उपनिदेशक कार्यालय का नवीन भवन शीघ्र बनेगा इसके लिए 2 करोड़ रूपए सार्वजनिक निर्माण विभाग को उपलब्ध करा दिए गए हैं। बाल विकास से संबंधित समस्त सेवाएं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से समुदाय को मिले इसके लिए आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थापना पर सरकार जोर दे रही है। आंगनबाड़ी केन्द्र सामुदायिक गतिविधियों का केन्द्र बने और प्री स्कूल के रूप में कार्य करे इसलिए शहरी क्षेत्रों में आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र भी बनाए जा रहे हैैं। पहले माॅडल आंगनबाड़ी केन्द्र का उद्घाटन मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने तोपदड़ा में किया था। आज अजमेर में रेगर मौहल्ला, गुलाब बाड़ी तथा कीर्ती नगर में 3 आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्रों का शुभारम्भ किया। ग्रामीण क्षेत्रा के 13 हजार आंगनबाड़ी केन्द्रों को महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से जोड़कर भवन उपलब्ध करवाए जा रहे है।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 15 हजार महिलाओं को आरएससीआईटी का कोर्स निःशुल्क करवाया गया है। इसी प्रकार महिलाओं को विभिन्न रोजगारपरक पाठ्यक्रमों को महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के माध्यम से करवाए जा रहे है। विभागीय पदोन्नतियां जारी हैं। महिला जन-धन लक्ष्मी गृह के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों का विपणन ब्लाॅक स्तर तक करने के लिए कार्ययोजना बनाई गई है। स्वयं सहायता समूहों को स्वावलम्बी बनाने के लिए राज्य सरकार अन्नपूर्णा भण्डार तथा उचित मूल्य की दुकानें समूहों को प्राथमिकता के साथ आंवटित करने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूहों को व्यावसायिक प्रतिष्ठान की तर्ज पर संचालित करवाने के लिए संभाग स्तर पर अमृता हाट का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान में इससे पूर्व अमृता हाट जयपुर में संचालित होता था। अजमेर में 26 जनवरी से 3 फरवरी के मध्य अमृता हाट बाजार आयोजन किया जाएगा। अजमेर से पहले चार संभागों में विभाग द्वारा इस तरह के सफल आयोजन किया जा चुका है।
इस अवसर पर नगर निगम के उपमहापौर श्री संपत सांखला, श्री बी.पी.सारस्वत, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री बी.एल.बैरवा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक आशुतोष गौतम सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!