प्रोडक्सन वारन्ट पर आरोपी गिरफ्तार

crime newsपुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे अवैध अपराधियो की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना मसुदा में अखतर पुत्र अमीलाल जाति काठात उम्र 30 साल निवासी मसूदा थाना मसूदा जिला अजमेर को प्रकरण सं. 247/15 धारा 457, 380, 511 आई पी सी में मतलूब होने से जरिये प्रोडेक्षन वारण्ट केन्द्रीय कारागृह अजमेर से गिर. किया गया ।

अज्ञात व्यक्ति की तलाष जारी
पुलिस थाना सरवाड मंे निवेदन है कि आज दिनांक 21.12.15 को प्रार्थी देवा पुत्र सुरजकरण जाति गुर्जर उम्र 55 साल निवासी किला का चौक सरवाड़ पुलिस थाना सरवाड़ जिला अजमेर ने एक रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि आज दिनांक 21.12.15 को रात्रि करीब 2 बजे मै मेरे खेत पर रखवाली कर रहा था तीन चार अज्ञात व्यक्तियों ने मिलकर मेरे कानों मे पहनी सोने की मुर्कीया व गले का मादलिया को जबरन छीनकर ले गये, जिससे मेरे कानों मे चोट लगी। तीन व्यक्ति पेन्ट सर्ट व एक व्यक्ति धोती पहने था। उनमे से एक व्यक्ति को पहचान सकता हूं, मेरा भतीजा जयलाल भी पास के खेत मे रखवाली कर रहा था जो आया। रिपोर्ट करता कानूनी कार्यवाही करे। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 353/15 धारा 394 भादस मे दर्ज कर जांच मन प्रभूदयाल उप निरीक्षक/थानाधिकारी द्वारा प्रारम्भ की गई। मजरूब देवा का मेडीकल मुआयना करवाया गया, प्रकरण मे अज्ञात मुलजिमान की तलाष पतारसी एवं अनुसध्ंाान जारी है।

अवैध शराब सहित एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे अवैध शराब की धरपकड अभियान के तहत पुलिस.थाना क्लॉक टावर में पर गत चौबीस घण्टे में एक तहरीरी रिपोर्ट श्री गोपालराम उपनिरीक्षक पुलिस थाना क्लॉक टावर अजमेर ने इस आश्य श्री लीलाराम पुत्र श्री होतचन्द जाति सिन्धी उम्र 55 साल निवासी आशागंज अजमेर के द्वारा अवैध सादा देशी शराब बिना लाईसेन्स व परमिट के बेचना आदि पर मु.न. 274/15 धारा 19/54 राज.आबकारी एक्ट मे पंजीबद्व कर तफतीश श्री राजेश मीणा सहायक उपनिरीक्षक के जिम्मे की जांच जारी है

मिषन मदमस्त मे,115,गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,मदनगंज 5,ब्यावर सिटी 5,आदर्षनगर 2,सरवाड 4, क्लॉक टावर 2, जवाजा 2,कोतवाली 6,रामगंज 4,पुष्कर 2,भिनाय 1,कुल 33, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, थाना श्रीनगर 1,ब्यावर सिटी 5,आदर्षनगर 5,सरवाड 11,गंज 3, क्लॉक टावर 4,कोतवाली 2,रामगंज 8,पुष्कर 4,भिनाय 2,कुल 45, 510 की कार्यवाही में थाना जवाजा 2, कुल,02, 207 एमवी एक्ट में थाना कुल अन्य एमवी एक्ट में थाना नसीराबाद सदर 1,क्लॉक टावर 2, गेगल 1,कुल 04,

षांति भंग मे 21,गिरफ्तार
थाना नसीराबाद सदर 5,मदनगंज 11,आदर्षनगर 1,मसुदा 4,कुल 21,
19/54 आबकारी एक्ट में थाना,क्लॉक टावर 1, कुल 01
4/25 आर्म्स एक्ट में थाना अलवरगेट 1, कुल 01
13 आरपीजीओ में थाना कुल
289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना नसीराबाद सिटी 8,कुल 08

error: Content is protected !!