निगम की 15 वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक सम्पन्न

AGM1अजमेर, 23 दिसम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निगम मुख्यालय पर बुधवार को 15 वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राजस्थान डिस्काॅम्स अध्यक्ष श्री भास्कर ए. सावंत ने की।
बैठक में अजमेर डिस्काॅम के मुख्य लेखाधिकारी श्री एस.एम.माथुर ने निगम के वर्ष 2014-2015 के वार्षिक लेखे प्रस्तुत किये, लेखों में विगत वित्तीय वर्ष की तुलना में वर्ष 2014-2015 के वित्तीय घाटे में लगभग 1250 करोड रूपयों की कमी प्रदर्शित की गयी। बैठक में वित्तीय लेखों पर विस्तृत से चर्चा के पश्चात सभा द्वारा अंगीकृत किया गया।
इस मौके पर अजमेर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा, आर.वी.पी.एन. के निदेशक श्री अरूण कुमार गुप्ता, निदेशक (वित्त) श्री नरेन्द्र कुमार माथुर, निदेशक (तकनीकी) श्री डी.के. शर्मा, माननीय राज्यपाल की ओर से श्री कैलाश चन्द्र अग्रवाल, लेखाधिकारी (वित्त विभाग), ऊर्जा विभाग की ओर से संयुक्त निदेशक श्री राजूलाल गुप्ता, मुख्य लेखाधिकारी (राजस्व) श्री एम.के. जैन, कम्पनी सचिव श्रीमती नेहा शर्मा, वैधानिक अंकेक्षक, अजमेर डिस्काॅम व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
—000—
निगम द्वारा एक लाख 26 हजार 737 घरेलू कनेक्शन जारी
अजमेर, 23 दिसम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. ने चालू वित्तीय वर्ष के अक्टूबर माह तक एक लाख 26 हजार 737 घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी किये जाकर उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया गया है।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि आलोच्य अवधि में दिये गये घरेलू विद्युत कनेक्शन में एक लाख 26 हजार 737 कनेक्शन सामान्य श्रेणी के लोगों को प्रदान कर लाभान्वित किया गया है। उन्हांेने बताया कि जारी किये गये विद्युत कनेक्शनों में नागौर वृत में 21 हजार 129 कनेक्शन जारी किये गये जबकि भीलवाड़ा में 16 हजार 517, सीकर में 13 हजार 824, उदयपुर में 13 हजार 417, झुंझुनूं में 11 हजार 487, डूंगरपुर में 11 हजार 121, अजमेर जिला वृत में 10 हजार 415 , बांसवाड़ा में 8 हजार 894, राजसमन्द में 6 हजार 198, अजमेर शहर वृत में 5 हजार 379, चितौड़गढ़ में 4 हजार 724 तथा प्रतापगढ़ में 3 हजार 632 घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी किये गये।
अघरेलू श्रेणी के विद्युत कनेक्शन –
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि निगम द्वारा आलोच्य अवधि में 10 हजार 57 अघरेलू श्रेेणी के विद्युत कनेक्शन जारी किये गये है। जिसमें सर्वाधिक सीकर वृत में 2 हजार 114 कनेक्शन, झुंझुनूं में एक हजार 362, नागौर में एक हजार 355, उदयपुर में एक हजार 21, भीलवाड़ा में 912, अजमेर जिला सर्किल में 892, अजमेर शहर वृत में 800, राजसमन्द में 407, चितौड़गढ़ में 380, डूंगरपुर में 368, बांसवाड़ा में 305 तथा प्रतापगढ़ में 141 कनेक्शन जारी किये गये है।
—000—
अवकाश दिवसों में भी विद्युत बिल जमा होंगे
अजमेर, 23 दिसम्बर। अजमेर शहर वृत्त के अधीन समस्त विद्युत उपभोक्ताओं आगामी अवकाश दिवसों में भी विद्युत बिल जमा करा सकेंगे।
अजमेर शहर वृत के अधीक्षण अभियंता श्री जे.आर. छाबा ने बताया कि आगामी 24, 25 एवं 26 दिसम्बर के राजकीय अवकाश के दिनों में विद्युत बिलों की राशि जमा कराने हेतु विद्युत निगम के समस्त कैश काउण्टर खुले रहेंगे। उपभोक्ता अपने विद्युत विपत्रों का भुगतान उक्त अवकाश दिवसों में नियत कैश काउण्टरों पर जमा करा सकते हैं।

error: Content is protected !!