वाजपेयी के जन्मदिन को राष्ट्रीय सुषासन दिवस के रूप में मनाया जायेगा

atal bihariअजमेर 24 दिसम्बर 2015। पूर्व प्रधानमंत्री तथा देष के यषस्वी नेता श्री अटल बिहारी वाजपेयी के 25 दिसम्बर को जन्मदिन को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर सुषासन दिवस के रूप में मनाया जायेगा। अटलजी का सम्पूर्ण जीवन देष की सेवा में व्यतीत हुआ तथा उन्होने विष्व में भारत के गौरव व मान बिन्दुओं को सम्मान दिलाया। पड़ौसी देषो से भी अच्छे सम्बन्ध बने इस हेतु भी श्री वाजपेयी द्वारा किये गये प्रयास सराहनीय है।
भा.ज.पा. जिला प्रचार मंत्री शरद गोयल ने बताया कि इस अवसर पर संाय 5 बजे स्थानीय होटल कनक सागर में सभी भा.ज.पा. कार्यकर्ता एकत्र होकर सुषासन दिवस पर श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन, राज्य व केन्द्र सरकार के जनकल्याणकारी कार्यो पर आयोजित विचार गोष्ठी में भाग लेगें। भाजपा अजमेर के वरिष्ठ नेता केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री श्री सांवरलाल जाट, षिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल, प्रदेश मंत्री व अजमेर के प्रभारी श्री बीरमदेव सिंह, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, शहर जिलाध्यक्ष श्री अरविन्द यादव सहित वरिष्ठ नेता इस विचार गोष्ठी मे उपस्थित होकर मार्गदर्शन देंगे।
शरद गोयल
जिला प्रचार मंत्री भाजपा
9414002132

error: Content is protected !!