लायन्स क्लब अजमेर उंमग द्वारा पॉलिथिन मुक्त अजमेर जन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत एक बैठक फॉयसागर रोड स्थित समारोह स्थल पर आयोजित की गई। क्लब सचिव लायन आभा गांधी ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता नगर निगम के महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने की। इस अवसर पर सदस्यो ने अभियान के प्रभारी रितेष गर्ग एवं राजेन्द्र गांधी ने पॉलिथिन मुक्त अजमेर अभियान के बारे मे अवगत कराया एवं प्रतिबंध हेतु सुझाव दिये। प्लास्टिक थेलियो में खाने पीने का सामान फेकने से उन्हे खाने पर मवेषियो की जान पर बन आती है। न गलने के कारण नालियो में फंस कर जाम कर देती है। साफ सफाई में भी सबसे बडा रोडा प्लास्टिक थैलिया है इस पर गहलोत ने शीध्र कार्यवाही करने का आष्वासन दिया साथ ही आमजन से सहयोग की अपेक्षा की। महेन्द्र जैन मितल ने बताया कि आम जन में जागरूकता लाने के लिए विभिन्न व्यापारिक संगठनो षिक्षण संस्थानो मोहल्ला विकास समितियो पार्षदो आदि का सहयोग लिया जायेगा। साथ ही नुक्कड नाटक पोस्टश्र रेलियो आदि के माध्यम से प्लास्टिक से होने वाले नुकसान से अवगत कराते हुए इन्हे प्रयोग न करने की अपील की जायेगी। इस अवसर पर सुरेन्द्र जैन मिततल कैलाष अग्रवाल गिर्राज अग्रवाल राजेन्द्र टाडा अनिल शर्मा ललित फतेहपुरिया रजनीष वैष्णव अनिल गर्ग सहित अन्य उपस्थित थे।
लायंन आभा गांधी
सचिव
लायंन्स क्लब अजमेर उंमग
9352005517