राजकीय महिला अभियांत्रिकी महावि़द्यालय, अजमेर में गुरूवार दिनांक 24.12.2015 को ‘‘इंजन तकनीक के लिये स्थायी तथा नवीकरण ऊर्जा स्त्रोत’’ विषय पर अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ प्रातः 9ः30 बजे किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय सिंह जेठू ने बताया कि यह सेमीनार यांत्रिकी विभाग के श्री यष्विन गुप्ता एवं श्री जय गोपाल गुप्ता द्वारा भौतिकी विभाग और इलेक्ट्रोनिक्स कम्यूनिकेषन विभाग के साथ कराया गया। इस अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार में देष-विदेष के कुल 150 वैज्ञानिक, विषेषज्ञ, व्याख्यता एवं रिसर्च स्कोलर भाग लेने आये। साथ ही विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थी भी शामिल थे। इस कार्यक्रम के वक्ता विषेषज्ञ प्रो. हुकुम चन्द मोंगिया (परड्यू विष्वविद्यालय, यूएसए), प्रो. रमेष कुमार अग्रवाल (वांषिगटन विष्वविद्यालय, यूएसए), प्रो. चेंग सिक ली (हेन्यांग विष्वविद्यालय, दक्षिण कोरिया) थे।
प्रो. हुकुम चन्द मोंगिया ‘‘सन् 1974 से लगातार ऊर्जा संपोषणीयता की यात्रा’’, प्रो. रमेष कुमार अग्रवाल ‘‘जीवाष्म ईंधन का यातायात के साधनों में अनुप्रयोग’’ एवं प्रो. चेंग सिक ली ‘‘कम्प्रेषन इग्नीषन इंजन में डाई-मेथिल-ईथर का वैकल्पिक डीजल ईंधन के रूप में अनुप्रयोग’’ विषय पर अपने व्याख्यान दिये। सेमीनार में यातायात के विभिन्न साधनों द्वारा अवांछित विसर्जित गैसों के द्वारा जो पर्यावरण प्रदूषण हो रहा है उसको नियंत्रित करने के विभिन्न उपायों, वाहनों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण को कम करने के तथा जीवाष्म ईंधन का एयरक्राफ्ट व ऑटोमोबाइल उद्योग में उपयोग, विषयों पर चर्चा हुई।
कार्यक्रम के अन्त में कार्यक्रम के संयोजक यष्विन गुप्ता ने सभी विषेषज्ञों, प्राचार्य डॉ. अजय सिंह जेठू, संयोजक श्री जय गोपाल गुप्ता, सहसंयोजक डॉ. श्याम सुन्दर शर्मा, श्री चेतन सेलवाल, श्री सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल, सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों को सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया। साथ ही यह बताया कि महाविद्यालय में यांत्रिकी विभाग द्वारा मार्च माह में एक सप्ताह की ‘‘औद्योगिक प्रबन्धन’’ कार्यषाला एवं जुलाई माह में अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। अन्त में प्राचार्य डॉ. अजय सिंह जेठू ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये संयोजक समिति को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम संयोजक
यष्विन गुप्ता