पुलिस थाना किषनगढ में महिपालसिंह मय जाप्ता कानि0 रामलाल रामनिवास के जरिये टेलीफोन सूचना मिलने पर थाना से रवाना होकर उदयपुर कलां क्रेसर पर पहुंचा जहां पर 03-04 लोग लडाई झगडा कर रहे थे। जिसको हमराही जाप्ते की मदद से समझाईस की बावजूद समझाईस के कोई असर नहीं हुआ जिस पर बमुष्किल से रोककर नाम पता पुछा तो क्रमष एक ने अपना नरेष मालाकार पुत्र रामाकिषन माली उम्र 32 साल, दूसरे ने अपना नाम रामाकिषन पुत्र गोविन्दराम माली उम्र 62 साल, तीसरे ने अपना नाम शूभम मालाकार पुत्र कानाराम माली उम्र 19 साल व चौथे ने अपना नाम महेष माली पुत्र रामाकिषन माली उम्र 33 साल सर्व निवासी उदयपुर कलां थाना किषनगढ जिला अजमेर जिनको को धारा 151 सीआरपीसी में अदम अदखाल गिरफ्तार किया गया।
एक पीकअप पलटने से एक व्यक्ति की मृत्यू व दो घायल
पुलिस थाना रूपनगढ में में निवेदन है कि आज दिनांक 27.12.12 को समय 1.00पी0एम0 पर जरिये टेलिफोन थाना गांधीनगर अजमेर से ईतला मिली कि सलेमाबाद से किषनगढ आने वाली सडक पर एक पीकअप पलटी खा कर पडी है जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यू होने की सूचना भी है तथा घटनास्थल आपके हल्के का है अतः कार्यवाही हेतु आई.ओं को भिजवायें। आदि सूचना पर थाने से डी.ओ. श्री तेजाराम सउनि को मय जीप सरकारी मय जाप्ता के मौके पर रवाना किया जिन्होने मौके पर पहुंच बताया कि एक लोडिगं पीकअप न0 त्श्र.37.ळ।.4186 दुर्घटनाग्रस्त अवस्था में पलटी खा कर रोड पर पडी है अन्य कोई वाहन मौके पर नही है पिकअप जो चलने की स्थति में हाने से सुरक्षार्थ थाने पर भिजवायी गयी। आस पास से पुछताछ करने पर पता चला कि घायलो को किषनगढ अस्तपताल 108 एम्बुलेन्स लेकर गयी है इस पर थाने से श्री अरविन्द कुमार सउनि को वास्ते तस्दीक व तहरीर देने वाई.एन.एच अस्पताल किषनगढ रवाना किया गया जिन्हांेने अस्पताल पहुंचकर मन् थानाधिकारी को बताया कि उक्त दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है तथा दो घायल हुये है जो जैर ईलाज है जिनमें मृतक का नाम पता रामाराम पुत्र सुण्डाराम जाति जाट उम्र 67 साल नि0 पडासोली की ढाणी अमरपुरा थाना रूपनगढ जिला अजमेर है तथा घायलो के नाम पते क्रमषः 01. कमला पत्नी मोहनलाल जाति जाट उम्र 38 साल नि0 चमडाघर मालियों की ढाणी वार्ड न0 8 किषनगढ 02. सुमन पुत्री मोहनलाल जाति जाट उम्र 19 साल नि0 चमडाघर मालियों की ढाणी वार्ड न0 8 किषनगढ है। घायलो की ईलाज हेतु एम.ओ साहब को तहरीर दी गई एंव मृतक रामाराम के वारिसान अस्पताल आ चुके थे जिस पर बाद कार्यवाही पंचायतनामा पोस्टमार्टम करवा लाष अन्तीम संस्कार हेतु सपुर्द की गई। रिपोर्ट देने की कही तो अकब से देना बताया। रोड पर आवागमन सुचारू है तथा मौके पर पूर्णतया शान्ति रही।
मिषन मदमस्त मे,103,गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,सिविल लाईन 3, कुल 03, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, थाना,आदर्षनगर 1, मदनगंज 2,कोतवाली 3,किषनगढ 4,सिविल लाईन 3,क्लॉक टावर 2,रामगंज 3,गांधीनगर 3,पुष्कर 7,कुल 28, 510 की कार्यवाही में थाना, जवाजा 4,कुल 04,, 207 एमवी एक्ट में थाना जवाजा 1,मसुदा 8,गेगल 4,कुल 13 अन्य एमवी एक्ट में थाना,मदनगंज 6,जवाजा 7, मसुदा 4,गेगल 10,क्लॉक टावर 3,ब्यावर सिटी 10,पुष्कर 7,कुल 47,
षांति भंग मे गिरफ्तार
थाना ,किषनगढ 4,ब्यावर सदर 2,कुल 06
4/6 आरएनसी एक्ट में थाना कुल
4/21 एमआरडी एक्ट में थाना,, कुल
13 आरपीजीओ में थाना कुल
289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना, कुल