विजय सोनी पुनः प्रदेश अध्यक्ष पद पर

vijay soniराजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव आज निर्विरोध सम्पन्न हुआ ।
राधाकृष्णन शिक्षक संघ के सविंधान के अनुरूप वर्तमान प्रदेश कार्यकारिणी का कार्यकाल पूर्ण होने पर आज चुनाव कराये गए,चूँकि राधाकृष्णन संघ में अध्यक्ष प्रणाली है इस लिए मात्र प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हुआ ।राजस्थान के 27 जिलो से ज़िला अध्यक्ष,मंत्री,संभाग अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,सभाध्यक्ष,व् प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य आज कचहरी रोड स्कूल में एकत्र हुए ।चुनाव अधिकारी वरिष्ठ शिक्षक नेता श्री ओम प्रकाश जी सनाढ्य रहे ।प्रारम्भ में वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष विजय सोनी ने त्यागपत्र देकर कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की ।
तय समय में सभी से नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम आमन्त्रित किये गए,परंतु सभी ज़िलों के अध्यक्ष,मंत्री,प्रदेश पदाधिकारियो ने अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री विजय सोनी को ही पुनः प्रदेश अध्यक्ष पद पर चुने जाने की मांग करते हुए अपनी राय रखी ।
सर्वसम्मति से पुरे सदन में एक ही नाम सामने आने पर पूर्व प्रदेश सभाध्यक्ष श्री नारायण सिंह पंवार ने विजय सोनी के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे ध्वनिमत से पुरे सदन ने पारीत करते हुए विजय सोनी ज़िंदाबाद के नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया ।चुनाव अधिकारी ने विधिवत रूप से श्री विजय सोनी को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया ।
विभिन्न जिलों से आये शिक्षकों ने सोनी को साफा,मालाये व् केसरिया पटका ओढ़ा कर स्वागत किया ।
विजय सोनी ने पुनः चुने जाने पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए शिक्षकों के हित व् संग़ठन हित में सदैव तत्तपर रहने का विश्वास दिलाया ।आगामी 15 दिवस में सोनी अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करेंगे।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!