रलावता बने अजमेर नगर निगम के कार्यवाहक आयुक्त

gajendra singh ralawataअजमेर नगर निगम के आयुक्त एच.गुइटे (आईएएस) के लम्बे अवकाश पर चले जाने की वजह से उपायुक्त विकास गजेन्द्र सिंह रलावता को निगम का कार्यवाहक आयुक्त नियुक्त किया गया है। गुइटे 29 दिसम्बर, 2015 से 18 जनवरी, 2016 तक अवकाश पर रहेंगे। गुइटे के अवकाश की अवधि में रलावता आयुक्त का कामकाज भी करेंगे। रलावता को बिलों को पारित करने की वित्तीय स्वीकृति और चेकों पर हस्ताक्षर करने के लिए भी अधिकृत किया गया है।
आरएएस को नहीं दिया चार्ज:
नगर निगम से आयुक्त के बाद दो उपायुक्त नियुक्त है। रलावता जहां नगर पालिका सेवा के अधिकारी है, वहीं श्रीमती सीमा शर्मा आरएएस है। लेकिन गुइटे ने अपने आयुक्त पद का चार्ज आरएएस को न देकर रलावता को दिया है। उल्लेखनीय है कि गुइटे और श्रीमती सीमा शर्मा के बीच निगम के कामकाज को लेकर विवाद चल रहा है।

(एस.पी. मित्तल)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

error: Content is protected !!