अजमेर, 28 दिसम्बर। नेहरू नगर स्थित डाॅ. कन्हैयालाल जी.लाल चेरिटेबल ट्रस्ट साई बाबा मन्दिर के 18वें स्थापना दिवस समारोह के तीन दिवसीय कार्यक्रमों का शुभारम्भ 31 दिसम्बर से होगा।
ट्रस्टी महेश तेजवानी ने बताया कि गुरूवार 31 दिसम्बर को साई बाबा मन्दिर से दोपहर 12.30 बजे शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जो गुर्जरवास, भगवानगंज, संत कंवर राम स्कूल, गौशाला, आशागंज, त्रिलोक नगर, रावण की बगीची रोड, केसर गंज, डाॅ. तेला, स्टेशन रोड, आजाद हलवाई, मदार गेट, कवण्डसपुरा, पड़ाव, डिग्गी चैक, उसरी गेट, सिन्धु वाड़ी, राजेन्द्र स्कूल होते हुए साई बाबा मन्दिर में सम्पन्न होगी। शुक्रवार एक जनवरी को प्रातः 10 बजे से 11 कुण्डीय हवन व गायत्राी मंत्रा का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार शनिवार 2 जनवरी को प्रातः 6 बजे से काँकड़ आरती, अभिषेक, धूनी पूजन, आरती तथा भण्डारा आदि कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस दिन शाम के समय आरती भी आयोजित होगी।
