ब्यावर,28 दिसम्बर। एवीवीएनएल द्वारा 11 के.वी. सिरोला फीडर के आवश्यक रखरखाव कार्य हेतु मंगलवार 29 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी।
एवीवीएनएल के सहायक अभियन्ता(सीएसडी-द्वितीय सैदरिया) नीरज गुप्ता के अनुसार विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण ठीकराना मेन्द्रातान, सिरोला, रामसर बलाईयान, बनेवड़ी, बाडि़या श्यामा इत्यादि संबंधित संबंधित क्षेत्रा प्रभावित रहेंगे।
–00–
अनुप्रति योजना के तहत प्रतिभावान अभ्यर्थियों को आर्थिक सहायता
ब्यावर, 28 दिसम्बर। राज्य सरकार की अनुप्रति योजना के तहत प्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति, विशेष पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग के बीपीएल एवं सामान्य वर्ग के प्रतिभावान अभ्यर्थियों को विभिन्न परीक्षाओं जैसे आईएएस, आरएएस, आईआईटी, सीपीएमटी, एनएनआईटी एवं मेडिकल परीक्षा में चयन के उपरान्त आर्थिक सहायता प्रदान कर प्रोत्साहित किया जाता है।
अतिरिक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग डाॅ.हरसहाय मीना ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित अनुप्रति योजना के अन्तर्गत उक्त वर्गाे के अभ्यर्थियों को आईएएस प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर 65 हजार, मुख्यपरीक्षा में उत्तीर्ण होने पर 30 हजार एवं साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने पर 5हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। इसी प्रकार आरएएस की प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर 25 हजार, मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर 20 हजार एवं साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने पर 5 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर विशेष संस्थानों जैसे आईआईटी,आईआईएम,एआईआईएमएनआईटी, एनएलयू आदि की प्रवेश परीक्षा में सफल होने तथा संस्थान में प्रवेश लेने के उपरान्त अभ्यर्थी को 40 से 50 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। इसी प्रकार राजस्थान सरकार द्वारा स्थापित राजकीय मेडिकल, इंजीनियरिंग काॅलेज, आरपीएमटी में सफल होने तथा राजकीय संस्थानों में प्रवेश लेने पर अभ्यर्थी को 10 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। जिसके लिए अभ्यर्थियों को विभाग की वेबसाईट ीजजचरूध्ध्ेरउेण्तंरंेजींदण्हवअण्पदण्नब पर आॅनलाईन आवेदन पत्रा के साथ स्व प्रमाणित कर आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे।
उल्लेखनीय है कि अभ्यर्थी द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने पर शिक्षण संस्थानों में प्रवेेश लेने के 6 माह की अवधि में संबंधित जिले के जिलाधिकारी को आॅनलााईन आवेदन करना होगा जिससे आॅनलाईन ही राशि का भुगतान किया जाएगा।
–00–
नवोदय परीक्षा 9 जनवरी को
ब्यावर,28 दिसम्बर। अखिल भारतीय नवोदय चयन परीक्षा ब्लाॅक स्तर पर आगामी 9 जनवरी 2016 को प्रातः 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक होगी। प्रधानाचार्य श्री राजेश जिन्दल के अनुसार ब्यावर शहरी क्षेत्रा की परीक्षा राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर में आयोजित होगी। इस केन्द्र पर 136 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्रा विद्यालय समय में स्थानीय प्रभारी व्याख्याता गुरूशरण गोयल से प्राप्त कर सकते हैं।