(1)पुष्कर में लगा मिनी मेला ——-पुष्कर-तीर्थ नगरी पुष्कर में शीतकालीन अवकाश के कारण यात्रियों की भारी आवक के चलते मिनी मेला सा माहोल हो रखा हे ।घाटो मन्दिरो और बाज़ारो में यात्रियों की भारी भीड़ के कारण मेला जेसा माहोल हो रखा हे चारो तरफ वाहनों की कतारे ही नजर आ रही हे वही दूसरी तरफ कस्बे में यात्रियों की भारी आवक के चलते पुलिस प्रशासन ने अतिरिक्त जाप्ता लगाकर कस्बे में चार पहिये वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा रखी हे ।सी आई नंदराम भादू कस्बे में यातायात व्यवस्था सुचारू रहे इसके लिए स्वंय ने कमान संभाल रखी हे तथा बाज़ारो में दुकानदारो द्वारा किये जा रहे अतिक्रमणों को गाँधीवादी तरीके से पुष्प देकर अतिक्रमण नही करने के निर्देश दे रहे हे। कस्बे में भारी भीड़ के कारण ब्रह्मा मन्दिर के दर्शन के लिए यात्रियों की लम्बी लम्बी कतारे लग रही हे।।
(2)ब्रह्म घाट पर यात्री का पर्स घूमने पर मची अफरा तफरी पुरोहितो के ढूढ़ने पर महिला का पर्स उसके साथियो के पास ही मिल जाने पर महिला यात्री ने राहत की साँस ली और पुरोहितो को धन्यवाद दिया।।
(3)पुष्कर में यात्री उठा रहे हे कैमल सफारी का जमकर लुफ्त तो वही केमल सफारी वालो की हो रही हे चाँदी ।।
(4)पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम कोठी में सार्वजनिक सामुदायक भवन मे एक निजी व्यक्ति ने किया कब्जा लोगो में रोष सामुदायक भवन में जानवरो का चारा भरकर ताला लगाकर किया कब्जा।।
(5)पुष्कर में होटल संचालक जुटे नए वर्ष की पार्टियो की तैयारियों में कईयो ने किया प्रचार शुरू तो कई करेंगे चोरी छिपे पार्टिया तो वही पुलिस प्रशासन भी इस बार सतर्क हो रखा हे।
(6)तीर्थ नगरी पुष्कर में गत दो माह से मौतो का सिलसिला जारी रहने से कस्बे में शोक की लहर हर चोथे पाचन्वे दिन हो रही हे मौत ।अकेले पाराशर समाज ने खोये दो माह में अपने 15 लोगो को ।।
(7)आपका अपना बदलता पुष्कर नए वर्ष के दिन पुष्कर की नई खबरों के साथ आपके समक्ष आ रहा हे अपने परिचितों को नए वर्ष की शुभकामनाये और बधाई सन्देश देने के लिए बहुत ही कम दर पर देने के लिए शीघ्र ही संपर्क करे।
अनिल पाराशर संपादक बदलता पुष्कर।