सरकारी कामों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें अधिकारी – प्रो. जाट

जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न
केन्द्रीय जल संसाधन मंत्राी ने की विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा

sanwar lal jat 7अजमेर 30 दिसम्बर। केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण राज्य मंत्राी प्रो. सांवर लाल जाट ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा आमजन की सुविधा के लिए कराए जाने वाले कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। यह काम लम्बी समयावधि तक लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए कराए जा रहे है। ऐसे में अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कामों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा गया है।
केन्द्रीय मंत्राी प्रो. जाट ने आज कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा सांसद व विधायक कोष सहित अन्य विभागों द्वारा आमजन की सुविधा के लिए कराए जाने वाले कार्य लम्बी अवधि तक उपयोग में लाने के लिए होते है। ऐसे कामों में गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अधिकारी संवेदनशील होकर तय समय सीमा में अपने कार्य निस्तारित करें एवं समस्याओं का समाधान करें। जिला स्तर पर कलक्टर की अगुवाई में प्रशासन की टीम समन्वय स्थापित कर कार्य करे और विकास को गति प्रदान करे। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
प्रो. जाट ने महात्मा गांधी नरेगा के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी पंचायत समितियों में स्वीकृत कार्यों एवं श्रमिकों की संख्या बढ़ाई जाए। नरेगा के तहत अब तक जितने कार्य अपूर्ण है उन सबको भी शीघ्र पूरा कराया जाए। लाईन विभाग सभी कार्यों को पूरा करने में तन्मयता से कार्य करें। कन्वर्जेंस के काम भी तत्परता से किए जाए। नरेगा में अब तक 4 हजार 362 व्यक्तिगत लाभ के कार्य स्वीकृत किए गए है। इन कार्यों को भी शीघ्र पूरा किया जाए। इन सभी कार्यों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराकर उनका भी सहयोग लिया जाए। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित कालेसरा ग्राम पंचायत में चारागाह विकास के कार्य भी शीघ्र पूरे कराए जाएं।
केन्द्रीय मंत्राी प्रो. जाट ने कहा कि आजीविका मिशन के तहत सम्पादित कराए जाने वाले कार्यों का पूर्ण विवरण पंचायत समितियों एवं जिला परिषद के माध्यम से उपलब्ध करवाए जाएं। महिला एवं बाल विकास विभाग तथा विकास अधिकारी भी संयुक्त रूप से कार्य करे। उन्होंने कहा कि आवास योजना के तहत चयनित परिवारों को भी शीघ्र स्वीकृतियां जारी की जाए।
प्रो. जाट ने जलग्रहण विकास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि अब मुख्यमंत्राी जलस्वावलम्बन कार्यक्रम गांवों को पेयजल एवं भूजल के क्षेत्रा में आत्मनिर्भर करने के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसे पूरी गम्भीरता के साथ लागू किया जाए। जिले की 43 ग्राम पंचायतों के 108 गांवों में 27 जनवरी से यह कार्यक्रम चलेगा। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोगो ंको इस योजना से जोड़ा जाए।
उन्होंने सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत अजमेर जिले में अब तक हुए शानदार कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि अजमेर जिला कामों की यह रफ्तार बनाएं रखे। इससे जुड़े विभिन्न विभाग पूरी गम्भीरता के साथ जनप्रतिनिधियों को भी साथ लेते हुए काम करे। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग गुणवत्तापूर्ण कार्य करे।
प्रो. जाट ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में हैण्डपम्प मरम्मत कार्य को सर्वाधिक तरजीह दी जाए। गांव में हैण्डपम्प पेयजल के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण साधन है। इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसी तरह गांवों में अवैध जल कनेक्शन काटे जाए और टंकियों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। विभागीय अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें।
इसी तरह विद्युत विभाग गांव में नियमित विद्युत सप्लाई सुनिश्चित करें। घरेलू व अन्य श्रेणियों के कनेक्शन निश्चित समयावधि में जारी किए जाए। ट्रांसफार्मर जलने या चोरी होने पर तुरन्त बदले जाए ताकि किसी तरह की परेशानी नहीं आएं। सार्वजनिक निर्माण विभाग भी सड़क निर्माण एंव मरम्मत का कार्य पूरी गम्भीरता के साथ करे।
प्रो. जाट ने विधायक एव ंसांसद स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी संबंधित विभाग तय समय सीमा में कार्य पूरे करवाएं। जो कार्य लम्बे समय से अपूर्ण है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाए। उन्होंने मगरा योजना, स्वविवेक योजना, गुरू गोलवलकर जन भागीदारी विकास योजना सहित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की।
बैठक में जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने कहा कि सभी अधिकारी संवेदनशील होकर कार्य करें। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा लागू की गई विभिन्न योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करें। आमजन को राहत देने के लिए समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करें।
उन्होंने कहा कि अजमेर जिले में सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत शानदार कार्य हुआ है। इस अभियान में जनप्रतिनिधियों का भी पूरा सहयोग मिला है। उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय योजना, चिकित्सा विभाग, सांसद आदर्श ग्राम योजना, महात्मा गांधी नरेगा, आजीविका मिशन, इन्दिरा आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओ के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। बैठक को जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्री राजेश चैहान सहित विभिन्न पंचायत समिति के प्रधानों और अधिकारियों ने संबोधित किया।

error: Content is protected !!