विद्युत कनैक्षन एवं इलेक्ट्रिक पम्प सैट पर मिलेगा 25 हजार का अनुदान

पंचायत समितियों के द्वारा जिला परिषद में भिजवाना होगा प्रस्ताव
zila parishad thumbअजमेर 31 दिसम्बर। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा विषेष केन्द्रीय सहायता योजनान्तर्गत जनजाति श्रेणी के बीपीएल काष्तकारों को खेती की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु विद्युत कन्नेक्सन एवं इलेक्ट्रिक पम्प सैट पर राषि 25 हजार का अनुदान जिला परिषद द्वारा उपलब्ध करावाया जायेगा।
जिला परिषद अधिषाषी अभियन्ता एवं योजना प्रभारी जितेन्द्र मेनारिया ने बताया कि ग्रामीण परिवेष में रहने वाले बीपीएल काष्तकार जिनके पास स्वयं का कुआं हो, ऐसे जनजाति बीपीएल श्रेणी के कास्तकारों को जिला परिषदों के निजी निक्षेप खाते में विषेष केन्द्रिय सहायता मद से उपलब्ध राजस्व में से अनटाईड बचत राषि का उपयोग जनजाति वर्ग के कास्तकारों को करते हुए विद्युत कनेक्षन हेतु अधिकतम राषि 10 हजार का भुगतान डिमाण्ड प्राप्त होने पर सीधे विद्युत वितरण निगम को भुगतान किया जायेगा। विद्युत कनेक्षन हेतु दस हजार से अधिक राषि प्राप्त होने पर स्वयं किसान को वहन करनी होगी। इसी प्रकार जनजाति बीपीएल श्रेणी के काष्तकारों को कुएं पर विद्युत पम्पसैट मय एस्सेसरिज लगाने हेतु राषि 15 हजार को भुगतान जिला परिषद द्वारा किया जायेगा। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा विषेष केन्द्रीय सहायता योजनान्तर्गत जनजाति बीपीएल कास्तकारों को अनुदान प्राप्त करने हेतु संबधित ग्राम पंचायत के माध्यम से पंचायत समितियों कार्यालय में आवेदन करना होगा।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9530300419, 9829357770

error: Content is protected !!