दस दिवसों में एक लाख से अधिक खराब मीटर बदलें

avvnl thumbअजमेर, 2 जनवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के क्षेत्राधीन वृतों में गत 23 दिसम्बर से चलाए जा रहे खराब विद्युत मीटर बदलने के अभियान के तहत दस दिवसों में एक लाख एक हजार 170 बंद एवं खराब मीटर बदल कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि बदले गए खराब मीटरों में शहरी क्षेत्रों में 18 हजार 288 मीटर बदलें गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 82 हजार 882 खराब मीटर बदले गए हैं। सर्वाधिक खराब मीटर नागौर वृत में कुल 17 हजार 428 बदलें गए हैं जबकि सीकर वृत में 14 हजार 516 मीटर, भीलवाड़ा में 11 हजार 529 मीटर, झुंझुनूं में 11 हजार 447 मीटर, उदयपुर में 9 हजार 313 मीटर, अजमेर जिला वृत में 7 हजार 830 मीटर, चितौड़गढ़ में 7 हजार 483 मीटर, डूंगरपुर में 5 हजार 101 मीटर, राजसमंद में 4 हजार 835 मीटर, अजमेर शहर वृत में 4 हजार 119 मीटर, बांसवाड़ा में 4 हजार 63 मीटर तथा प्रतापगढ़ वृत में गत दस दिवसों में 3 हजार 506 बंद एवं खराब मीटर बदले गए हैं।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बदले गए खराब मीटरों में सर्वाधिक नागौर वृत में 14 हजार 649 मीटर बदले है जबकि सीकर वृत में 12 हजार 232 मीटर, भीलवाड़ा में 9 हजार 798 मीटर, झुंझुनूं में 9 हजार 440 मीटर, उदयपुर में 7 हजार 281 मीटर, अजमेर जिला वृत में 6 हजार 54 मीटर, चितौड़गढ़ में 5 हजार 945 मीटर, डूंगरपुर में 4 हजार 468 मीटर, राजसमंद में 4 हजार 433 मीटर, बांसवाड़ा में 3 हजार 770 मीटर, प्रतापगढ़ में 3 हजार 225 मीटर तथा अजमेर शहर वृत में गत दस दिवसों एक हजार 587 मीटर बंद एवं खराब मीटर बदले गए हैं। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में भी सर्वाधिक खराब मीटर नागौर वृत में 2 हजार 779 मीटर बदले है। जबकि अजमेर शहर वृत में 2 हजार 532 मीटर, सीकर वृत में 2 हजार 284 मीटर, उदयपुर में 2 हजार 32 मीटर, झुंझुनूं में 2 हजार 7 मीटर, अजमेर जिला वृत में एक हजार 776 मीटर, भीलवाड़ा में एक हजार 731 मीटर, चितौड़गढ़ में एक हजार 538 मीटर, डूंगरपुर में 633 मीटर, राजसमंद में 402 मीटर, बांसवाड़ा में 293 मीटर तथा प्रतापगढ़ वृत में गत दस दिवसों में 281 बंद एवं खराब मीटर बदले गए हैं।

error: Content is protected !!