पुष्कर के आज के समाचार

pushkar news(1) पुष्कर अस्पताल के बाहर गाडियो का जमावड़ा लगने से मरीजो को आने जाने में हो रही असुविधा आज अस्पताल के मुख्य दरवाजे के बाहर कार खड़ी रहने से एक गम्भीर रूप से लेकर आई 108 एम्बुलेंस को जगह नही मिलने से सभी के होश उड़ गए काफी हॉर्न देने और लोगो के ढूढ़ने के बाद आये गाड़ी मालिक को लोगो ने सुनाई खरी खोटी अस्पताल में पार्किंग की व्यवस्था नही होने से लोग मनचाहे जेसे अपनी गाडिया पार्क कर रहे हे यही नही लोग अस्पताल के मुख्य दरवाजे के सामने भी अपना वाहन खड़ा कर देने से मरीजो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा हे।।

(2)पालिका ने आज सघन अभियान चलाकर दुकानदारो से फिर की पॉलीथिन जब्त ।दुकानदार वह चाय की होटल वाले अभी भी कर रहे हे पॉलीथिन और डिस्पोजल की गिलासे।।

(3)तीर्थनगरी को 26 जनवरी को मिल सकती हे रोप वे की सौगात तेयारिया अंतिम चरणों में अब सावित्री माता के मंदिर तक जाना हो जायेगा आसान ।।

(4)मालू एक्सपोर्ट के बाहर सीवरेज लाइन ब्लॉक होने से सड़को पर इकट्टा होने से लोगो का निकलना मुश्किल।।

(5)कल अज्ञात परिस्थितियों में कीटनाशक का सेवन करने वाला हाथीखेड़ा निवासी युवक राजवीर उर्फ़ राजू रावत ने आज अजमेर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।।

अनिल पाराशर संपादक बदलता पुष्कर ।

error: Content is protected !!