उपखण्ड अधिकारी गुप्ता ने बड़ाखेड़ा में ली बैठक
श्री गुप्ता आज जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बड़ाखेड़ा के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों, प्रेरक कार्यकर्ताओं व आमजन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य व स्वच्छता किसी भी प्रगतिशील समाज की प्राथमिक आवश्यकताओं में शाामिल है। शिक्षित समाज में स्वास्थ्य व स्वच्छता के लक्ष्य को प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण करने के बाद ही प्राप्त किया जा सकता है अतः गांव के सर्वांगीण विकास के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लक्ष्य को प्राप्त कर खुले में शौच की बुराई को दूर करना होगा।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत घर में शौचालय निर्माण करने पर 12 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दी जा रही है लेकिन आवश्यकता इस बात की है कि लोग स्वच्छता व स्वास्थ्य के महत्व को समझें एवं स्वप्रेरित होकर घर में शौचालय का निर्माण कराएं। उन्होंने बड़ाखेड़ा ग्रामपंचायत के विभिन्न गांवों में शौचालय निर्माण के लक्ष्य एवं प्रगतिरत कार्य की रिपोर्ट ली व निर्देश दिए। विकास अधिकारी श्री विजय सिंह रावत ने बताया कि ग्राम पंचायत बड़ाखेड़ा में स्वच्छ भारत अभियान के तहत 1249 परिवार में शौचालय निर्माण का लक्ष्य था जिसमें से 640 परिवार ने शौचालय निर्माण करवा लिया है एवं 307 शौचालय निर्माण का कार्य प्रगतिरत है। इस प्रकार ग्राम पंचायत बड़ाखेड़ा में शीघ्र ही लक्ष्य को प्राप्त कर गौरव यात्रा निकाली जाएगी।
इस मौके पर सरपंच श्रीमती निर्मला देवी ने कहा कि ग्रामपंचायत बड़ाखेड़ा के गांव रूपनगर अरनाली, आड़ाबाल़ा, अमरपुरा एवं कालादांता में शौचालय निर्माण के प्रति आमजन में जागरूकता आई है, इस प्रकार जनसहयोग से आगामी 15 जनवरी तक शौचालय निर्माण के लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त कर लिया जाएगा।
बैठक में तहसीलदार टाॅडगढ,़नायब तहसीलदार टाॅडगढ श्री नरेन्द्रसिंह पंवार, पटवारी, ग्रामसेवक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे।
