उपखण्ड अधिकारी श्री गुप्ता ने ली विभागीय समीक्षा बैठक
ब्यावर, 4 जनवरी। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता ने कहा कि बिजली, पानी, सड़क व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत आवश्यकताआंे से संबंधित समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कर आमजन को राहत दी जानी चाहिए।
श्री गुप्ता आज डाक बंगला में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी संवेदनशील होकर विभिन्न समस्याओं को समयबद्ध सीमा में निस्तारित करने के लिए तत्पर होकर कार्य करेंगे तो राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की संख्या को कम किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर नगर परिषद के सर्वाधिक प्रकरण लम्बित हैं जिनकी नियमित माॅनिटरिंग कर निस्तारण किया जाना चाहिए। इसी प्रकार अन्य विभाग भी लम्बित प्रकरणों के निस्तारण हेतु सजग होकर कार्य करते हुए आमजन को राहत प्रदान करें। इस मौके पर उन्होंने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौेचालय निर्माण, मुख्यमंत्राी जल स्वालम्बन अभियान, आरोग्य राजस्थान अभियान, मिड-डे-मील समेत विभिन्न योजनाओं के तहत विभागीय कार्याे की प्रगति रिपोर्ट ली एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में श्री गुप्ता ने जालिया रोड़ पर विद्युत लाईन शिफ्ट करने के बाद पुराने विद्युत पोल को हटाने के लिए एवीवीएनएल के अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना एवं अमृतकौर अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। अस्पताल के डाॅ.के.के.चैहान ने बताया कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब तक 43 रोगियों को पंजीकृत किया गया है। योजना के पात्रा भर्ती रोगियों के पास आवश्यक दस्तावेज़ ना होने पर उन्हें जानकारी देकर दस्तावेज़ मंगवाकर पंजीकृत किया जा रहा है। ब्लाॅक सीएमओ प्रतिनिधि ने बताया कि सीएससी जवाजा में आरोग्य राजस्थान योजना के तहत आयोजित शिविर में 235 रोगियों की जांच की गई, इनमें से 5 गंभीर रोगांे से ग्रस्त रोगियों को अमृतकौर अस्पताल ब्यावर में रेफर किया गया है जहां इनको नियमानुसार निशुल्क चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएगी।
इस मौके पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता श्री एसएस सलूजा ने देलवाड़ा रोड़ पर अतिक्रमण की जानकारी देते हुए निर्माणाधीन कार्य पर शीघ्र कार्यवाही की बात कही। जिस पर उपखण्ड अधिकारी श्री गुप्ता ने नगरपरिषद के अधिकारी को टीम भेजकर कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में अमृतकौर अस्पताल के समीप नालों की सफाई, विजयनगर रोड़ पर बी.के.मार्बल के सामने खुली भूमि पर दाह संस्कार करने संबंधी शिकायत एवं सफाई व्यवस्था के संबंध में नगरपरिषद के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। सीडीपीओ श्रीमती लीलावती ने बताया कि आगामी 26 जनवरी से 3 फरवरी तक अजमेर के अरबन हाट में प्रदेश स्तरीय अमृता हाट बाजार का आयोजन होगा जिसमें ब्यावर के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा भी 3 स्टाॅल लगाई जाएगी। इस अवसर पर चांग गेट से पांचबत्ती तक सड़क के बीच बने डिवाईडर के रेम्प की मरम्मत के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक में विकास अधिकारी श्री विजय सिंह रावत, तहसीलदार श्री मदनलाल जीनगर तहसीलदार टाॅडगढ़, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्री विनोद मोलपरिया समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। –00–
