ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को लगेगी विद्युत चैपालें

avvnl thumbअजमेर, 4 जनवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिये अजमेर जिला वृत्त में 5 जनवरी मंगलवार को 10 स्थानों पर विद्युत चैपालों का आयोजन किया जाएगा।
निगम के अधीक्षण अभियंता (अ.जि.वृ.) श्री एस. एन. चावला ने बताया कि यह विद्युत चैपाल मंगलवार को ग्रामीण कनिष्ठ अभियंता मुख्यालय (33/11 के.वी. सब स्टेशन) पर प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जायेगी। ये चैपालें 5 जनवरी को गोविन्दपुरा, जामोला, जवाजा, ब्यावर खास, उदयपुकलां, करकेड़ी, बिठुर, राम मालिया, बिड़ला, बघेरा एवं सावर के सहायक अभियंता क्षेत्रा में लगेगी। चैपाल में प्राप्त शिकायतों का पंजीयन कर समयबद्धता से निस्तारण भी किया जाएगा।
अजमेर शहर वृत्त में लगेगी तीन चैपालेंः-
अजमेर शहर वृत्त के अधीक्षण अभियंता (अ.श.वृ.) श्री जस्सा राम छाबा ने बताया कि मंगलवार 5 जनवरी को अजमेर शहर वृत्त के मदार सब-डिवीजन की विद्युत चैपाल 33 केवी सब-स्टेशन गगवाना पर लगेगी जबकि पुष्कर की सब-स्टेशन पर भगवानपुरा तथा सराधना सब-डिवीजन की विद्युत चैपाल 33 केवी सब-स्टेशन भांवता पर आयोजित होगी।
—000—
33 केवी की 178 किलोमीटर लाईन बिछाई
अजमेर, 4 जनवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के नवम्बर माह तक अपने क्षेत्राधीन जिलों में 33 केवी की कुल 178 किलोमीटर 10 मीटर विद्युत लाईन बिछाकर विद्युत आपूर्ति में सुधार किया गया है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के नवम्बर माह तक 33 केवी की लाईनें डूंगरपुर में 42 किलोमीटर 900 मीटर, भीलवाड़ा सर्किल में 21 किलोमीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 20 किलोमीटर 780 मीटर, नागौर सर्किल में 19 किलोमीटर 700 मीटर, सीकर सर्किल में 17 किलोमीटर 780 मीटर, चितौड़गढ़ में 10 किलोमीटर, प्रतापगढ़ में 10 किलोमीटर 100 मीटर, राजसमंद सर्किल में 8 किलोमीटर 500 मीटर, अजमेर जिला वृत्त में 8 किलोमीटर एवं उदयपुर 6 किलोमीटर 750 मीटर विद्युत लाईन बिछाई गई है।

error: Content is protected !!