सभी के सहयोग से अपने दायित्वों को अंजाम देंगे

PROAJM Photo (1) Dt. 04 jan 2016अजमेर, 4जनवरी । सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के नव पदस्थापित उप निदेशक श्री महेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि वे सभी के सहयोग से अपने दायित्व को अंजाम देंगे और सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर आम जन तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करेेगे और विभाग की पहचान को बनाए रखने में यथा संभव प्रयास करेंगे।
श्री शर्मा सोमवार को विभागीय समिति द्वारा किए गए स्वागत समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की जो भी समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाएगा। विभागीय समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री करण सिंह एवं प्रदेश प्रतिनिधि श्री हनुमान सिंह चैहान ने कहा कि शर्मा के पदभार ग्रहण करने के साथ ही विभाग की विभिन्न गतिविधियों में तेजी आएगी। ए.पी.आर.ओ. श्री भानु प्रताप सिंह गुर्जर एवं श्री संतोष प्रजापति ने सम्बोधित करते हुए विश्वास दिलाया कि उनके द्वारा उन्हें पूरा सहयोग दिया जाएगा और विभाग की गरीमा को और पहचान को बनाए रखने में कोई कमी नही छोड़ेगे। समारोह में श्री लक्ष्मण पोपटानी, श्री कुणाल राजोरिया, श्रीमती शशी चतुर्वेदी सहित सभी कर्मचारी मौजूद थे। इससे पूर्व सभी कर्मचारियों ने श्री शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि श्री शर्मा सिरोही, राजसमंद एवं उदयपुर में सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी के पद पर सेवाएं दे चुके है। वर्तमान में अजमेर डिस्काॅम का कार्य भी देख रहे है।

error: Content is protected !!