पुलिस अधीक्षक डॉ नितिनदीप ब्लग्गन जिला अजमेंर ्के निर्देषानुसार चलाये जा रहे अवैध शराब की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना गेगल में थानाधिकारी रचना बिश्नोई नारायण राम, विश्राम लाल, रामलाल, श्ंाकर लाल, रणजीत, रामसिंह श्ंाकर लाल , गणेश राम मय जीप सरकारी मय अनुसंधान बॉक्स के मुताबिक इत्तला मुखबीर के वास्ते जॉच व नाकाबन्दी हेतू समय 9.35 पी.एम. पर थाना गेगल के सामने एन एच 8 पर किशनगढ से अजमेर रोड पर पहुचकर नाकाबन्दी आरम्भ की। दौराने चैकिंग समय 10.25 पी.एम. पर एक ट्रक नम्बर एच.आर.74-जे-7218 किशनगढ की तरफ से आता नजर आया। थानाधिकारी मय हमराही जाब्ता ने हाथ का इशारा देकर ट्रक को रूकवाकर उक्त ट्रक को चैक किया तो ट्रक के डालो से ऊपर तक माल भरा होकर तिरपाल से ढका होकर रस्सी से बन्धा हुआ था। जिससे चालक को ट्रक मे भरे सामान के बारे मे पूछा गया तो उक्त ट्रक मे बारदाना का सामान भरा होना बताया। जिस पर उक्त ट्रक चालक से अपना नाम पता पुछा तो अपना नाम कृष्ण पुत्र मनफुल जाति जाट उम्र 35 साल निवासी गा्रम सौंफ थाना बौंद जिला भिवानी हरियाणा का होना बताया। उक्त ट्रक पर बन्धे तिरपाल केा खोलकर तिरपाल हटाकर चैक किया गया तो ट्रक मे ऊपर प्लास्टिक के सफेद कट्ो मे चारे की भुसी भरी हुयी पायी गयी तथा कट्ो को ऊपर से हटाकर चैक किया तो ट्रक के डालो मे अलग-अलग हरियाणा ब्राण्ड की अग्रेजी शराब व बीयर भरी होना पायी। ट्रक मे भरी अग्रेजी शराब बाबत चालक से उक्त अग्रेजी शराब के परिवहन करने के बारे मे लाईसेन्स व परमिट व लाईसेन्स नहीं होना बताया। ट्रक मे भरी अवैध अग्रेजी शराब के ऊपर चारे की भुसी के भरे हुये 65 कट्े मिले जिनको अलग हटाकर ट्रक मे भरी अग्रेजी शराब के कार्टुनो को एक-एक कर नीचे उतार कर चैक किया तो कुल 888 काुर्टन मिले। आदि पर अभियोग संख्या 07/2016 धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान स.उ.नि. देवाराम पुलिस थाना गेगल जिला अजमेर द्वारा किया जा रहा है ।
अवैध डोडा विक्रेता एक व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के तहत पुलिस थाना श्रीनगर, जिला अजमेर द्वारा मुल्जिमान संदीप कुमार, पवन उर्फ रविन्द्र, जयदीप के कब्जे से भारी मात्रा मे अवैध अफीम डोडापोस्त बरामद किया गया था। जिसका अनुसंधान सुगन सिंह उनि/थानाधिकारी पुलिस थाना श्रीनगर जिला अजमेर द्वारा किया जा रहा था। दौराने अनुसंधान उक्त तीनो मुल्जिमान की ईतला पर अफीम डोडापोस्त विक्रता रणजीत पुत्रघीसा लाल जाति धाकड उम्र 24 साल निवासी रायता पुलिस थाना बेंगू जिला चितोडगढ की गिरफतारी हेतु मय पुलिस टीम सांवर लाल, जयसिंह, महेष कुमार, मूलचन्द के दिनांक 7.1.2016 को अभियुक्त रणजीत धाकड के मोबाईल नम्बरों को ट्रेष करते हुए मुल्जिम रणजीत धाकड के गांव रायता में उसके घर पर दबिष दी जाकर अभियुक्त को धारा 8/29 एन डी पी एस एक्ट मे गिरफतार किया गया उक्त चोरो मुल्जिमानों को आज दिनांक 08.01.2016 को न्यायालय ए.सी.जे.एम. नसीराबाद में पेष किया जाकर 5 दिन के पी.सी. रिमाण्ड पर प्राप्त किया गया।
धारदार कटार के साथ चार गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे अवैध हथियारो की तस्करी की रोकथाम के तहत पुलिस थाना गंज में देहलीगेट बाहर बिना लाईसेंस के धारदार कटार लेकर घूमते हुए फुरकान पुत्र अमीर युसुफ अली जाति मुसलमान नि. चांदी के कुए के पास थाना दरगाह अजमेर को गिरफ्तार कर मुकदमा संख्या 12/16 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।
पुलिस थाना ब्यावर सदर नंगी तलवार सहित 1 व्यक्ति गिरफ्तार किया पुलिस थाना ब्यावर सदर से उनि0 सोहन सिंह मय जाप्ता बीरबल राम, लक्ष्मीनारायण वास्त जुराम कन्ट्रोल हेतु हलका क्षैत्र रवना हुए मसुदा रोड़ पुलिया के पास एक व्यक्ति मोटर साईकिल पर नंगी तलवार लेकर बता रहा था की आज में रेल्वे स्टेषन के पास दो चार व्यक्तियों का सर कलम करुंगा। जिस पर उनि0 सोहन सिंह बडी मुष्किल से रुकवा कर नाम पता पुछा तो केषर काठात पुत्र देवीब काठत निवासी हरराजपुरा पुलिस थाना मसुदा को गिरफ्तार कर नंगी तलवार जप्त कर गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 12/15 धरा 4/25 आर्म एक्ट दिनांक 7.1.2015 को दर्ज किया गया।
पुलिस थाना मसुदा मंे आई/सी थाना शैतानसिह स0उ0नि0 मय जीप जाप्ता ने खीमपुरा चौराया पर एक व्यक्ति फिरोज खान पुत्र सलीम खान जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी कसाई मोहल्ला जामा मस्जिद के पास ब्यावर थाना ब्यावर सिटी जिला अजमेर को बिना लाईसेन्स व परमिट के एक अवैध धारधार छुरा हथियार के हमराह धारा 4/25 आर्मस अधि0 मे गिरफतार किया गया वापसी पर मुकदमा न0 10/16 धारा 4/25 आर्मस अधि0 मे दर्ज कर तफतीष मानसिह के जिम्मे किया गया
अवैध धारधार चाकू लेकर घुमता हुआ पाया जाने पर एक व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज में फरीदाबाद कोलोनी यूआईटी कोलोनी मे मुल्जिम सत्यनारायण उर्फ सत्तू पुत्र घासी राम जाति सांसी उम्र 32 साल निवासी सांसी बस्ती श्रीनगर थाना श्रीनगर अजमेर द्वारा अपने कब्जे मे निर्धारित माप से अधिक नाप का धारधार चाकू बिना लाईसेंस व परमीट के लेकर घुमता हुआ पाया जाने पर मुल्जिम को गिरफ्तार कर चाकू जप्त किया गया मुल्जिम के विरूद्व मु0न0 10/16 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट मे दर्ज किया गया ।
अवैध शराब सहित चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे अवैध देषी षराब के 55 पव्वे पाये जाने पर आबकारी अधिनियम में पुलिस थाना मांगलियावास में सउनि पीरू लाल मय जाप्ता के जरायम कन्ट्रोल गष्त के दौरान मुखबीर ईतला मिली कि एक व्यक्ति एचपीसीएल पुलिया के पास सरहद सराधना पर सफेद रंग के कट्टे में षराब लेकर जा रहा है आदि ईतला पर सउनि. मय जाप्ता जीप के मौके पर पहुंचे जहां पर एक व्यक्ति पुलिस को बावर्दी देखकर प्लास्टिक के कट्टे को छोडकर भाग गया जिसे स्टाफ ने हेमन्त उर्फ राजेश पुत्र रामप्रसाद टांक निवासी तबीजी थाना मांगलियावास जिला अजमेर के रूप में पहचान की तथा कट्टे को खोलकर देखा तो 55 पव्वे देषी षराब के मिलने पर जप्त कर मु.नं. 05/16 धारा 19/54 राज.आबकारी अधिनियम में दर्ज किया गया ।
पुलिस थाना विजयनगर में जितेन्द्र सिंह उर्फ पप्पु पुत्र जय सिंह चौहान जाति दरौगा उम्र 35 साल नि0 संचेती कोलोनी के सामने विजयनगर को अवैध शराब बैचते हुये गिर0 किया जिससे 55 पव्वे देशी शराब के जप्त किये गये जिस पर मु0 न0 12/2016 धारा 19/54 राज.एक्स.एक्ट मे दर्ज किया गया ।
तेजगति व लापरवाही पुर्वक चलाकर मारी टक्कर एक युवक घायल
पुलिस थाना मसुदा में प्रार्थी दाउद पठान पुत्र नेनु काठात उम्र 26 साल निवासी जाति मेहरात निवासी उतमी थाना मसूदा जिला अजमेर ने उप0 थाना होकर एक रिपोर्ट इस आष्य कि पेष कि दिनाक 8.1.2016 को सुबह करीब 10.30 बजे के लगभग मेरा चचेरा भाई सम्पत पुत्र भोमा मेहरात निवासी उतमी जो मेरे खेत पर जाने के लिये निकला गाव के बाहर मुख्य मार्ग पर बुदा पुत्र सुबान जाति मेहरात निवासी उतमी थाना मसूदा ने अपनी मोटर साईकल को तेजगति व लापरवाही पुर्वक चलाकर मेरे भाई के टक्कर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया जिससे मेरे भाई सम्पत के दाहीना हाथ व पैर पर गम्भीर चोटे आई है आदि रिपोर्ट पेष कि जिस पर मुकदमा न 11/16 धारा 279,337 भादस मे दर्ज कर जाच आई सी थाना शैतानसिह स0उ0नि0 मषरूफ हुआ जॉच जारी है।
गुमषुदगी की रिपोर्ट दर्ज
पुलिस थाना मसुदा में दिनाक 8.1.2016 को प्रार्थी पाचु पुत्र रतना जाति रावत निवासी बोया का बाडिया थाना मसूदा जिला अजमेर ने उप0थाना होकर एक रिपोर्ट इस आष्य कि पेष कि की मेरी पुत्रवधु सेठा पत्नि गंगा सिह जाति रावत उम्र 19 साल रात को करीब 3.4 बजे घर से कही चली गई जो सुबह नही मिली आदि पर एम0पी0आर न0 2/16 दर्ज कि गयी ।
गुमषुदगी की रिपोर्ट दर्ज
पुलिस थाना रूपनगढ में अमराराम पुत्र भैरूराम जाति जाट नि. खाजपुरा थाना रूपनगढ जिला अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेष की कि दिनांक 07.01.16 को दोपहर 12.00 बजे की बात है मै व मेरी पत्नी काम से बाहर गये हुये थे पिछे से मेरी पुत्री शोभादेवी पत्नी चेनाराम उम्र 19 साल जो बिना बताये कहीं चली गयी जिसकी रिस्तेदारी व आस पास मे काफी तलाष की नही मिली आदि रिपोर्ट पर एम.पी.आर. नम्बर 01/16 दिनांक 08.01.16 दर्ज कि गयी ।
26170 रू जुआ राषी जप्त, 9, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार जुआ सटटा के खिलाफ चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत पुलिस थाना रामगंज में मुखबीर खास की इतला पर आज दिनांक 07.01.16 को थाना क्षैत्र एकता नगर मे मन थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह मय जीप जाप्ता द्वारा दबीष देकर मुल्जिमान 1- अजीज पुत्र जमाल जाति चीता उम्र 42 साल निवासी एकता नगर सोमलपुर थाना रामगंज अजमेर 2- प्यारे लाल पुत्र जगदीष प्रसाद जाति धानका उम्र 30 साल निवासी वैष्णव छात्रावास के पीछे हरिजन बस्ती सुभाषनगर थाना रामगंज अजमेर 3- संदीप पुत्र प्रेमचंद जाति हरिजन उम्र 28 साल निवासी हरिजन बस्ती सुभाषनगर थाना रामगंज अजमेर 4- रामलाल पुत्र शंकर लाल जाति मेघवंषी उम्र 40 साल निवासी भांवता थाना पीसांगन अजमेर को छक्का दाना से जुआ खेलते हुए गिरफतार कर मुल्जिमान के कब्जे से जुआ राषी 26170 रू छब्बीस हजार एक सौ सत्तर नगद एंव छक्का दाना जोडी बरामद की गयी।
पुलिस थाना गंज में दिनांक 07.01.16 को नई सडक आनासागर भागचन्द की कोठी के सामने छक्का दाना से रूपयों का दाव लगाकर जुआ खेलते 1. मुख्तयार अहमद पुत्र बफाती अंसारी नि. कमला बावडी गंज अजमेर 2. राजू सिंह पुत्र बाबू सिह नि. गली न. 25 के सामने लौंगिया मोहल्ला थाना गंज अजमेर को जुआ रकम 480 रूपये के साथ गिरफ्तार कर मु.न. 11/16 धारा 13 आर.पी.जी.ओ. दर्ज किया गया।
पुलिस थाना विजयनगर में जितेन्द्र सिंह उर्फ पप्पु पुत्र जय सिंह चौहान जाति दरौगा उम्र 35 साल नि0 संचेती कोलोनी के सामने विजयनगर को सार्वजनिक स्थान पर सटटा पर्ची काटते हुये गिर0 किया गया जिससे 230 रू व एक पेन व सटटा पर्ची जप्त कर मु0 न0 11/2016 धारा 13 आर पी जी औ एक्ट मे दर्ज किया गया ।
पुलिस थाना अलवरगेट अजमेर ने बताया ् समुन्द्र सिह मनीष कुमार संदीप सिह मय निजि वाहन मोटरसाईकिल मय अनुसंधान बॉक्स के वास्ते गश्त व जुरायम कन्टोल हेतु थाने से रवाना होकर गश्त करता हुआ अलवरगेट चौराहा पहुचा कि एक मुखबिर खाश ने हैका को सूचना दी की मृदंग सिनेमा के सामने दो आदमी हारजीत का दाव लगाकर ताश पत्ती से जुआ खेल रहे है आप तुरन्त जाओ तो आपको मिल सकते है इस इत्तला से हमराह जाप्ता को अवगत कराया जाकर संदीप कुमार को दो स्वतन्त्र गवाह लाने हेतु भेजा तो उक्त कानि ने थोडी देर बाद वापिस आकर बताया की स्थानीय मामला होने के नाते /कोर्ट कचहरी के चक्कर मे नही पडना चाहते है इस लिए कोई गवाह नही बना। इस पर हैका द्वारा हमराह मुलाजमानो को गवाह मामूर कर समय 4.00 पीएम पर रवाना होकर श्रीनगर रोड मृदंग सिनेमा के सामने गली मे पहुचा जहॉ पर दो आदमी सार्वजनिक स्थान पर गली मे पटटी पर ताश पत्ती से जुआ खेलते मिले जो पुलिस को वावर्दी देखकर भागने का असफल प्रयास किया जिनको हैका द्वारा हमराह जाप्ता की मदद से घेरा डालकर ज्यो का त्यो बैठे रहने का कहकर पकडा व नाम पता पूछा तो अपना नाम लक्ष्मीनारायण पुत्र स्व तोताराम जाति जाट उम्र 48 साल निवासी कंचननगरी चिरमोली का बाडा पालबीछला अजमेर। व दूसरे ने अपना नाम त्रिलोक सिह पुत्र वीर सिह जाति राजपूत उम्र 35 साल निवासी म.न.824/32 श्रीनगर रोड जादूगर अजमेर। होना बताया चैक किया तो लक्ष्मीनारायण के हाथ मे ताश की तीन पत्ती हुक्म की नेहली ,ईट की अठठी ,चिडिया की पंजी,व दस का नेाट बाई चाल मे व पैर की दाहिनी जेब मे 1800रूपये जुआ रकम मिले ,व दूसरे त्रिलोक के बॉये हाथ मे तीन ताश की पत्ती ईट इक्का ,हुक्म की सत्ती,लाल पान की अठठी व सामने दाव के दस रूपये पाये व दाहिने घुटने के नीचे 2200 रूपये मिले दोनो के पास कुल रकम 4020 रूपये व एक ताश पत्ती जोडी मिले उक्त दोनेा का यह कृत्य हार जीत का दाव लगाकर ताश पत्ती से जुआ खेलना अपराध धारा 13 आरपीजीओ की हद को पहुचने पर उक्त जुआ रकम 4020 रूपये व ताश पत्ती की जोडी को कब्जा पुलिस मे लेकर एक सफेद कपडे की थैली मे रखकर शील्ड मोहर कर मार्का ’’ ।’’ अंकित किया गया। व हर दोनो को मौके पर ही अपने सवैधानिक अधिकारो से अवगत कराते हुऐ व जुर्म से आगाह कर अन्तर्गत अपराध धारा 13 आरपीजीओ मे अदमअदख्याल जमानत के जरिये फर्द गिरफतारी गिरफतार कर बाद मौके की कार्यवाही पूर्ण कर मय जप्त शुदा रकम जुआ 4020 रूपये ताश की पत्ती की जोडी व अदमअदख्याल जमानत गिरफ्तार शुदा मुल्जिम के घटना स्थल से थाना आया रिपोर्ट कार्यवाही हेतु पेश है।
शांति भगं के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना क्लॉक टावर में .आज दिनांक 08.01.16 को नरेन्द्र सिह सउनि द्वारा गैर सायल बन्टी उर्फ राजेश पुत्र राधेश्याम जाति खटिक उम्र 33 साल निवासी राजेन्द्र स्कुल के पास पहाडगंज अजमेर को अन्तर्गत धारा 151 जा.फो. मे गिरफतार किया जाकर ए.डी.एम.सिटी पेश किया।
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,अरांई 1, आदर्षनगर 3,मदनगंज 2,जवाजा 1,अलवरगेट 3,ब्यावर सिटी 5,मांगलियावास 1,किषनगढ 3,भिनाय 1,सिविल लाईन 3,रूपनगढ 1,कुल 24 , 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, थाना,आदर्षनगर 5,मदनगंज 2, सरवाड 6,अलवर गेट 3,गंज 5,क्लॉक टावर 1,ब्यावर सिटी 6,किषनगढ 4,केकडी 4,सिविल लाईन 8,गांधीनगर 5,केकडी 4,कुल 53, 510 की कार्यवाही में थाना,जवाजा 4,किषनगढ 3,भिनाय 3,रूपनगढ 2, कुल,12 207 एमवी एक्ट में थाना मदनगंज 1,क्लॉक टावर 1,सावर 4,बान्दरसिदंरी 1,कुल 07
षांति भंग मे गिरफ्तार
थाना,मदनगंज 1,मसुदा 8,क्लॉक टावर 1,ब्यावर सिटी 1, ब्यावर सदर 8,कुल 19
19/54 आबकारी एक्ट मे थाना मांगलियावास 1,गेगल 1,विजयनगर 1, कुल 03
13 आरपीजीओ में थाना रामगंज 4,गंज 2,विजयनगर 1,अलवर गेट 2, कुल 9
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना गंज 1,मसुदा 1,रामगंज 1,ब्यावर सदर 1,कुल 04
8/20 एनडीपीएस एक्ट में थाना श्रीनगर 1,कुल 01