समन्वयक पी.टी.ई.टी. 2015 प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बताया कि बी.एड. महाविद्यालय में रिक्त रही सीटों हेतु तृतीय काउंसलिंग के प्रतिक्षारत अभ्यर्थियों के द्वितीय चरण में दिनांक 3 जनवरी 2016 को बी.एड. महाविद्यालय आवंटित किये गये थे।
अभ्यर्थीयों को आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्टिंग की आज अंतिम तिथि है जो अभ्यर्थी आज सायं 7.00 बजे तक महाविद्यालय में अपनी उपस्थिति देने में असमर्थ रहेंगे उनके प्रवेश निरस्त कर दिये जायेंगे तथा उन्हें आगे कोई अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा।
प्रो. सारस्वत ने बताया कि इस वर्ष पी.टी.ई.टी. परीक्षा के पश्चात् राज्य के 813 महाविद्यालयों में लगभग 93980 स्थानों हेतु तीन काउंसलिंग करवाई गई तथा प्रदेश के बी.एड. महाविद्यालयों में 99.46 प्रतिशत सीटों लगभग 93645 स्थानों पर प्रवेश दिया जा चुका है। तथा मात्र 335 स्थान रिक्त रहे हैं। इनमें भी अधिकतम स्थान महिला महाविद्यालयों में हैं चूंकि महिला अभ्यर्थियों द्वारा वांछित महाविद्यालय में प्रवेश नहीं मिलने के कारण प्रवेश नहीं लिया जा रहा है। यह प्रदेश में पहला अवसर है जबकि दो वर्ष का बी.एड. पाठ्यक्रम होने के बावजूद 99.64 प्रतिशत अभ्यर्थियों को बी.एड. महाविद्यालय आवंटित किये गये हैं।
