पुष्कर के समाचार

pushkar news(1) लीलासेवड़ी के पास सड़क दुर्घटना में अखिल भारतीय पाराशर ब्राह्मण महासभा की सयुंक्त सचिव सविता पाराशर बाल बाल बची ।रात्रि 8.30 बजे सविता पाराशर अपने पड़ोसी गोयल साहब की गाड़ी में अपने पुत्र आर्यन बहने आशा और श्यमा के साथ अजमेर जा रहे थी की घाटी के निचे बालाजी मन्दिर के पास अजमेर की तरफ से तेज गति से आ रही रोडवेज बस ने मारुती कार को भीषण टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी की गाड़ी लहराती हुई पुलिया के पोल से टकराकर आधी लटक गई वरना बड़ा हादसा ही सकता वही घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सहित काफी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंच गए गनीमत रही की इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी सब सकुशल बच गए।।

(2) कल प्रात 10 बजे तीर्थपुरोहित संघ ट्रष्ट यात्री निवास पर पाराशर समाज की एक आवश्यक बैठक रखी गई हे जिसमे अखिल भारतीय पाराशर ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष हरिश पाराशर भी शामिल होंगे।।

(3)पुष्कर अब धीरे धीरे नजर आने लगा पॉलीथिन मुक्त ब्रह्मा मन्दिर के प्रसाद विकर्ताओ ने भी पॉलीथिन को किया बाय बाय् तो अब अभियान में जुड़ने लग गए हे पुष्कर के विभिन्न संगठन ।

(4 )राजकीय बालिका स्कुल में चल रहे एन एस एस के शिविर की स्वंय सेविकाओं ने व्रक्षारोपण करके जयपुर घाट पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई।।

(5)ग्राम कोठी निवासी मूलचन्द जी सोनी के पुत्र आनंद सोनी का मेड़ता सिटी जाते समय लापोलाइ के पास दुर्घटना में मौत हो गई।सोनी जी की दुकान गर्ल्स स्कुल पुष्कर के सामने है।।

(6) शिव और नारायण रहे भाग्यशाली विजेता बालाजी इलेक्ट्रिकल्स के तीसरे ड्रा में निकली 40 इंच की एल इ डी ———————पुष्कर में स्थित बालाजी इलेक्ट्रिकल्स के तीसरे ड्रा के भाग्यशाली विजेता शिवराज कुमावत और नारायणलाल रहे जिनके 37 -37 हजार रूपये की 40 इंच की एल इ डी निकली।पुराने रंगजी मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रेस क्लब के सरक्षक नाथूराम शर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी बदलता पुष्कर के संपादक अनिल सर गोरीशंकर शर्मा ने भाग्यशाली विजेताओ के ड्रा निकाले जिसमे कूपन नंबर 60 शिवराज और 132 नंबर नारायण के एल इ डी निकली दोनों भाग्यशाली विजेताओ को अतिथियों ने एल इ डी भेट की ।बालाजी इलेक्ट्रिकल्स के संचालक गोरीशंकर शर्मा और पवन शर्मा ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया।

error: Content is protected !!