पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार जुआ सटटा के खिलाफ चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहतपुलिस थाना कोतवाली मे पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार डिग्गी बाजार में स्थित सरगना श्रीमति माया देवी उर्फ बेबी के घर पर जुआ की फड चलने की ईत्तला पर प्रशिक्षु आई.पी.एस सुश्री तेजस्वनी गौतम के नेतृत्व में कानिगण लीलाराम, रामनिवास, रहीस खॉ, रामदेव, नरसी सिंह की टीम गठित कर दबिश दी गई। दौराने दबिश सरगना माया देवी उर्फ बेबी के घर को चारों तरफ से घेरा देकर तलाशी ली गई तो मकान के अन्दर काफी तादात में जुआरी जुआ खेलते पाये गये। जिन्हें दस्तयाब कर नाम पते पूछे गये तो निम्न पाये गये।
1.रतन लाल पुत्र मंगल राम जाति कोली उम्र 57 साल निवासी जादूगर कॉलोनी हैपी स्कूल के पास थाना अलवर गेट अजमेर
2.कमलेश पुत्र वासूदेव जाति सिन्धी उम्र 39 साल निवासी सी ब्लॉक पंचशील थाना क्रि.गंज अजमेर
3. जमाल पुत्र आईसूदीन जाति मुसलमान उम्र 28 साल निवासी चन्दरवरदाई नगर टैम्पों स्टैण्ड के पास थाना रामगंज अजमेर
4. विष्णु पुत्र जेठानन्द जाति सिंधी उम्र 45 साल निवासी झूलेलाल मन्दिर के पास थाना रामगंज अजमेर
5. अमीर पुत्र हेमन्त जाति सिंधी उम्र 18 साल निवासी आशागंज थाना क्लॉक टावर अजमेर
6. प्रकाश पुत्र हीरानन्द जाति सिंधी उम्र 18 साल निवासी डिग्गी बाजार थाना क्लॉक टावर अजमेर
7. हरीश उर्फ हनी पुत्र नारायणदास जाति सिंधी उम्र 27 साल निवासी प्रभु मोहल्ला उसरी गेट अजमेर
8. नदीम मोहम्मद पुत्र श्री नासीर मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 32 साल निवासी अन्दर कोट ढाई दिन का झोपडा थाना दरगाह अजमेर ।
9. श्रीमति माया देवी उर्फ बेबी जाति सिंधी उम्र 52 साल निवासी डिग्गी बाजार थाना कोतवाली अजमेर
10. रहमान पुत्र आबीद जाति मुसलमान उम्र 40 साल निवासी पीर रोड शीशाखान अजमेर
11. जीमल पुत्र गफ्फार जाति मुसलमान उम्र 40 साल निवासी धोबी मोहल्ला दरगाह बाजार थाना दरगाह अजमेर
12. जमीलदीन पुत्र वलीमुदीन जाति मुसलमान उम्र 26 साल निवासी धोबी मोहल्ला दरगाह बाजार थाना दरगाह अजमेर
उपरोक्त को जुआ खेलते हुये गिरफ्तार कर उनसे जुआ रकम एक लाख बावन हजार रूपये बरामद किये गये।
दो युवको की हत्या
कातिलो की तलाष जारी
पुलिस थाना नसीराबाद सदर मे रात्रि को अज्ञात टेलिफोन से सूचना मिली की, कि नोलाषा अली बाबा की दरगाह सरहद ग्राम राजोषी पुलिस थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर के पास दो व्यक्तियो की लाषे पडी है आदि ईतला पर मन थानाधिकारी रामचन्द्र पुलिस निरीक्षक व श्रीमान वृत्ताधिकारी महोदय हरिप्रसाद सोमानी व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मय जाप्ता के मौके पर पहुॅचा अज्ञात व्यक्तियो की लाषो को मौके से लाकर चीरघर जवाहर लाल नेहरू अस्पताल अजमेर मे रखवाई जाकर अज्ञात मृतकान की लाषो की षिनाख्ती करवाई गई, तो एक लाष श्री प्रकाष रेगर पुत्र श्री पारस राम रेगर जाति रेगर उम्र करीब 38 साल निवासी पीर रोड, रेगर मौहल्ला अजमेर पुलिस थाना क्लॉक टॉवर अजमेर की होना षिनाख्त हुआ है तथा दूसरे मृतक की लाष की षिनाख्ती के प्रयास जारी है तथा उक्त घटना पर प्रकरण सख्या 12/2016 धारा 302, 201 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया जाकर उच्च अफसरान द्वारा घटनास्थल का निरिक्षण कर फरमाये गये आवष्यक निर्देषो की पालना मे मौके पर जिला एम.ओ.बी टीम व एफ.एस.एल. टीम को बुलाया जाकर घटनास्थल का निरिक्षण करवाया गया है और अज्ञात मृतक की लाष की षिनाख्ती के प्रयास व अज्ञात मृल्जिमानो की पतारसी के प्रयास जारी है।
अज्ञात व्यक्ति की लाष
पुलिस थाना क्लाक टावर मे राजेन्द्र कुमार क्लॉक टावर अजमेर ने उपस्थित होकर तहरीरी रिपोर्ट पेश की कि दौराने गस्त स्टेशन रोड अर्जुन आप्टीकल की दुकान के पास एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पडा है जो देखने पर हिन्दु फकीरनुमा दिखाई दे रहा है। जिसकी अज्ञात कारणों से मृत्यु हो गई है। आदि रिपोर्ट पर मर्ग नम्बर 02/16 धारा 174 जा.फौ में दर्ज किया गया। उक्त मृतक व्यक्ति की उम्र करीबन 65 स्वेटर व सफेद रगं का पायजामा पहन पहने हुये है जिसके चेहरे पर सफेद दाढी है तथा सिर पर सफेद व काले बाल है, अज्ञात मृतक की जाच श्री राजेश मीणा उप.नि. के जिम्मे की गई।
एन. एच. 8 पर दुर्घटना मे 6 घायल
पुलिस थाना गेगल के सरकारी फोन पर इत्तला मिली की एन.एच. 8 तोषनीवाला फैक्ट्री के सामने सरहद गगवाना के पास एक्सीडेन्ट हो गया है नाम पता पुछा तब तक टेलिफोन बन्द कर दिया, उक्त ईत्तला पर थानाधिकारी रचना बिशनोई प्रक्षिशु ,सउनि पुष्पलता, छोटु राम, काना राम मय जीप सरकारी चालक नन्द लाल के घटनास्थल एन.एच 8 तोषनीवाल फैक्ट्री के सामने पहुची जहां पर अजमेर से किशनगढ की तरफ आनी वाली रोड पर एक वैगनार कार नम्बर आर जे-14-सीबी-7350 व बिना नम्बरी महेन्द्रा 575 डी.आई ट्रैक्टर घटनास्थल पर दुर्घटना ग्रस्त मिले घटनास्थल पर राहगीरा से मालुमात किया तो बताया कि टोल प्लाजा की एम्बूलेंस मे जिनके चोटे आयी है उनको जे.एल.एन.एच अजमेर लेकर गये है, दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सुरक्षार्थ थाना परिसर मे खडा करवाया गया एंव एन एच 8 पर यातायात सुचारू करवाया गया। मौके से मन् थानाधिकारी मय जीप जाब्ता के जे.एल.एन.एच अजमेर पहुच कर दुर्घटना मे घायल मजरूबान (1) चिराग पुत्र विनोद सिंह जाति राजपूत उम्र 18 साल निवासी भैरव बैनाड रोड जयपुर थाना हरमाड़ा , (2) मनीष पुत्र बलदेव जाति बलाई उम्र 19 साल निवासी वार्ड नम्बर 4 बुनकर मोहल्ला शाहपुरा थाना शाहपुरा जिला जयपुर (3) नरेन्द्र पुत्र श्रवण माली उम्र 19 साल निवासी हाऊस नम्बर 17 टीबा की ढाणी मुरलीपुरा थाना मुरलीपुरा जिला जयपुर , (4) सोनू सिंह पुत्र किशन सिंह जाति राजपूत उ्र 18 साल वार्ड नम्बर 8 पाल कॉलोनी माली की कोढी आगरा रोड थाना कानोता ,(5) राजेन्द्र उर्फ राजवीर पुत्र नानू राम जाति माली उम्र 21 साल निवासी प्लाट नम्बर 1 चान्दोलियां नगर नाडी का फाटक पुलिस थाना मुरलीपुरा जयपुर व ट्रैक्टर पर सवार (6)दीपक पुत्र श्री हनुमान जाति चोहान बावरी उम्र 18 साल निवासी त्योद पुलिस थाना रूपनगढ जिला अजमेर जो जैर ईलाज जे.एल.एन.एच अजमेर मिले
नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर परिवार जन को सुपुर्द
पुलिस थाना सरवाड मे दिनंाक 09.01.2016 को मुकदमा नं. 352/15 धारा 363,366, भा.द.सं मे अपहृता मोना कुमारी पुत्री जीवराज जाति गुजर उम्र 14 साल निवासी गणेषपुरा थाना सरवाड को दस्तयाब कर परिवार जन को सुपूर्द किया गया ।
नल से पानी भरने को लेकर झगडा करने पर 03 महिलायें गिरफ्तार
पुलिस थाना आदर्ष नगर मे ग्राम हटूण्डी अजमेर में सार्वजनिक नल से पानी भरने को लेकर लडाई झगडा करने पर श्रीमति शबनम पत्नी श्री हसन खॉ जाति साई मुसलमान उम्र 23 साल निवासी ग्राम हटूण्डी पुलिस थाना आदर्शनगर अजमेर 2. श्रीमति जमीला पत्नी बोदू खॉ जाति साई मुसलमान उम्र 60 साल निवासी ग्राम हटूण्डी पुलिस थाना आदर्शनगर अजमेर 3. श्रीमति मदिना पत्नी श्री शफिक खॉ जाति साई मुसलमान उम्र 30 साल निवासी ग्राम हटूण्डी पुलिस थाना आदर्शनगर अजमेर को शांतिभंग करने के जूर्म में गिरफतार किया गया।
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, ब्यावर सिटी 2, मदनगंज 1, अलवरगेट 1, आदर्षनगर 2, रामगंज 1, जवाजा 1, ब्यावर सदर 1, सिविललाईन 1, किषनगढ 1, क्रिष्चयनगंज1, कुल , 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, थाना, ब्यावर सिटी 4, मदनगंज 2, सरवाड 2, अलवरगेट 2, आदर्षनगर 2, रामगंज 4, क्लॉक टावर 1, कोतवाली 2, सिविललाईन 6, पुष्कर 2, किषनगढ 6, गंज 8, कुल 510 की कार्यवाही में थाना, मसुदा 1, रूपनगढ 1, कुल, 207 एमवी एक्ट में थाना, कुल अन्य मे थाना सरवाड 2, बान्दरसिंदरी 1, क्लॉक टावर 1, कुल
षांति भंग मे गिरफ्तार
थाना, पिषांगन 4, आदर्षनगर 3, ब्यावर सदर 1, सिविललाईन 1, कुल
19/54 आबकारी एक्ट मे थाना कुल
13 आरपीजीओ में थाना कोतवाली 12, कुल
289 कन्टोन्मेन्ट एक्ट में थाना नसीराबाद सिटी 5, कुल
8/20 एनडीपीएस एक्ट में थाना
16/54 राज0 आबकारी अधि0़ में थाना कुल