जिदगी की उंचाइयों का श्रेय दयानंद कालेज को-परोदा

DSC_0106जिन्दगी की ऊचाईयों पर पहुँचने का जो सौभाग्य मुझे मिला उसका अधिकतर श्रेय दयानन्द कॉलेज, अजमेर में बिताये वर्षों को जाता है। 1959 से 1962 तक कॉलेज में गुरूजनों के सानिध्य में बिताए दिनों ने मेरे निजी व व्यावसायिक जीवन में बहुमूल्य योगदान दिया है। उक्त उद्गार डॉ. आर.एस. परोदा प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक, पूर्व महानिदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली ने दयानन्द कॉलेज द्वारा आयोजित कृषि संकाय की एल्युमनी मीट में बतौर मुख्य मेहमान कहे। उन्होेंने पुराने दिनों को याद करते हुए उस समय मेें मिली अनुशासन व कठोर परिश्रम की सीख को जीवन में मिली सफलता का कारण बताया। उस समय के कृषि जैसे गैर प्रचलित विषय में कैरियर बनाने के निर्णय में अपनी माता व अध्यापकों के योगदान को स्मरण करते हुए उन्होने वर्तमान छात्र-छात्राओं को कृषि के क्षेत्र में अपार संभावनाओं के बारे में ज्ञान दिया। प्राचार्य डॉ. अनूप कुमार ने अपने स्वागती भाषण में एल्युमनी मीट के सफल आयोजन को उनके निजी सपने के साकार होने की संज्ञा दी। उन्होने कहा कि सन् 1959 मेें कृषि संकाय के शुरू होने के बाद पहली बार आयोजित हुए छात्र मिलन समारोह में 300 विद्यार्थियों का भाग लेना, विद्यार्थियों के अपने कॉलेज व अध्यापकों के प्रति लगाव व सम्मान का प्रमाण है। उल्लेखनीय है कि इस समारोह में डॉ. एस.एस.फरोदा, डॉ. बी.तापड़िया, डॉ. आर.एस.परोदा पहले बैच के विद्यार्थियों से लेकर वर्तमान विद्यार्थी शामिल थे। इंटरएक्टिव सैशन में बहुत से वक्ताओं ने अपने संस्मरण भावुक अंदाज मंे बांटे और जीवन में सफलता का श्रेय विभाग व अध्यापकों को दिया। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समारोह को यादगार बना दिया। एल्युमनी मीट के संयोजक डॉ. आर.एल. सिंह ने मीट के सफल आयोजन में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष योगदान देने वाले को धन्यवाद दिया व पहली बार आयोजित किए जाने के लिए सभी बैच के विद्यार्थियों की उपस्थिति की सराहना की। इस कार्यक्रम में कॉलेज के कृषि संकाय की गतिविधियों को दर्शाती एक स्मारिका का विमोचन भी किया। मीट के सफल आयोजन में डॉ. एस.पी.पिलानिया, डॉ. एम.पी.त्यागी, डॉ. वी.के.वर्मा, डॉ. मनोज कुमार, श्री राजकुमार, सुश्री सीमा जाट, डॉ. सोनिया जोसफ, डॉ. संचिता रोज, डॉ. एच.के.सेन, श्रीमती कविता शर्मा व श्रीमती अनु शर्मा ने विशेष योगदान दिया।

प्राचार्य

error: Content is protected !!