धानेष्वर में खारोल समाज की बैठक सम्पन्न

surajpura newsसूरजपुरा / खारोल न्यूज सर्विस / आखिल भारतीय खारोल समाज की धानेष्वर मे षाकम्भरी मंदिर मे बैठक अध्यक्ष चतुभुर्ज प्याणच की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। महामंत्री षिवराज सरवाल ने बताया कि बैठक मे षाकम्भरी मंदिर का निर्माण कार्यो, विकास कार्य नई कार्यकारिणी का गठन करने,व आय व्यय का लेखा जोखा,छात्रावास सहित विकास कार्यो पर चर्चा की। बालिका षिक्षा को बढावा देने, बच्चो को उच्च षिक्षा दिलाने, बालविवाह रोकथाम जैसी कुप्रथाए त्याग करने का निर्णय लिया गया। 22 जनवरी को षाकम्भरी जयन्ती पर विभिन्न प्रकार के आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान सचिव भगवान सरवाल, उपाध्यक्ष गोपाल गन्डोरा,मंत्री रामेष्वर सगंवाल,कोषाध्यक्ष भवरला प्याणच,प्रधान खारोल सहित समाज बन्धु मोजूद थे।

error: Content is protected !!