प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राजस्थान लोक सेवा आयोग मंत्रालयिक कर्मचारी संघ द्वारा आयोग कार्यालय में स्थित लोकेश्वर महादेव मन्दिर (राजस्थान लोक सेवा आयोग परिसर) में दिनांक 11-01-2016 (सोमवार) को 01ः00 बजे अपरान्ह में पोषबड़ा प्रसादी का आयोजन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। आयोग के अधिकारियों/कर्मचारियों व आयोग के बाहर से पधारे भक्तजनों ने उक्त पोष बड़ा आयोजन में पूर्ण सद्भाव एवं सदाचार से बढ-चढकर अपनी भागीदारी व्यक्त की। लोकेश्वर महादेव के दरबार में आयोजन के समय शिव भक्तों/श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शनीय रही।
अध्यक्ष
मंत्रालयिक कर्मचारी संघ
राजस्थान लोक सेवा आयोग
अजमेर