यूरोलोजी शिविर में होंगे 68 जटिलतम आॅपरेशन्स

अमेरिका के डाॅ. मन्टू गुप्ता करेंगे आॅपरेशन्स
JLN 450अजमेर 11 जनवरी। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय, अजमेर की ओर से परम श्रद्धेय स्वामी हृदयाराम जी एवं श्रद्धेेय सिद्ध भाउजी की प्रेरणा व जीव सेवा समिति, अजमेर के सहयोग से चिकित्सालय के यूरोलोजी विभाग में आज दिनांक 11.01.2016 को यूरोलोजी श्वििर प्रारम्भ हुआ। चिकित्सालय अधीक्षक डाॅ. पी.सी.वर्मा ने बताया कि आॅपरेशन योग्य 68 रोगियों को भर्ती कर लिया गया है। जिनके आॅपरेशन 13 से 15 जनवरी तक अमेरिका के सुप्रसिद्ध यूरोलोजिस्ट डाॅ. मन्टू गुप्ता, स्थानीय यूरोलोजिस्ट डाॅ. रोहित अजमेरा एवं डाॅ. सुनील गोखरू करेंगे।
जीव सेवा समिति के सचिव जगदीश वच्छानी ने बताया कि रोगियों के खून, पेशाब की जांच एक्सरे, सोनोग्राफी,ईसीजी मुफ्त की जा रही है। इसके अलावा समस्त दवाईयां भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, अजमेर के प्राचार्य डाॅ. के.सी.अग्रवाल ने बताया कि विगत 18 वर्षों से चिकित्सालय द्वारा जीव सेवा समिति के सहयोग से शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिनमें लगभग 2200 रोगियों के जटिलतम आॅपरेशन किए जा चुके है।

error: Content is protected !!