गाडोलिया लौहारों को आवास योजना से लाभान्वित करने के आदेष

समाज कल्याण विभाग करेगा सर्वे
Zp ajmer  (3)अजमेर 11 जनवरी। जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने सोमवार को पंचायतराज विभाग से जुडे़ पांचों विभाग चिकित्सा, षिक्षा, कृषि ,मतस्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग सहित पंचायत राज विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रचार-प्रसार करते हुए आम जन तक पहंुचाने के निर्देष दिये।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार चौहान ने बताया कि सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक में चिकित्सा विभाग को पुष्कर राजकीय चिकित्सालय की व्यवस्था सुधरवाने, जिले की मुख्यमंत्री दवा योजना की समीक्षा करने, भामाषाह स्वास्थ्य योजना का प्रचार-प्रसार कर आमजन को राहत पहंुचाने, महिला एवं बाल विकास विभाग को भवन रहित आंगनबाडी केन्द्रों की सूची तैयार करने, आंगनबाड़ी केन्द्रों का समय-समय पर निरीक्षण करने, समाज कल्याण विभाग द्वारा योजनाओं को प्रचार-प्रसार करते हुए गाडोलिया लुहार परिवारों की सूची तैयार कर आवास योजना से लाभान्वित करने के निर्देष उपनिदेषक विजयलक्ष्मी गौड को दिये। सीईओं राजेष कुमार चौहान ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित हॉस्टल की वार्डन को पंचायत समिति की बैठक में आवष्यकरूप से उपस्थ्ति होने के निर्देष दिये गए। बैठक में उपस्थित अति.जिला षिक्षा अधिकारी अरूण कुमार शर्मा को जिले के चारदिवारी विहीन विद्यालयों की सूचना तैयार कर जिला परिषद में भिजवाने के निर्देष दिये गए। चारदिवारी विहीन विद्यालयों में राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में थोर फेसिंग कार्य करवाया जायेगा। बैठक में षिक्षा विभाग से अति.जिला षिक्षा अधिकारी अरूण कुमार शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. लक्ष्मण हरचंदानी, महानरेगा अधिषाषी अभियता एनके टांक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उपनिदेषक विजयलक्ष्मी गौड़, सहायक अभियंता केके सैनी, स्वच्छ भारत मिषन जिला समन्वयक विजेन्द्रसिंह राठौड़ सहित सभी संबधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!