कौषल विकास केन्द्र का उद्घाटन

20160111_120107-1-1-1आज दिनांक 11 जनवरी 2016 प्दहमदपवने म्समहंदज स्मंतदपदह ैवसनजपवदे का कौषल विकास केन्द्र का उद्घाटन राजस्थान के माननीय षिक्षामंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी एवं अजमेर नगर निगम के महापौर श्री धमेन्द्र गहलोत के द्वारा एम 30, आनासागर लिंक रोड़, अजमेर में किया गया। इस कोर्स के अन्तर्गत निःषुल्क प्रषिक्षण दिया जाता है एवं छात्र-छात्राओं को रोजगार भी उपलब्ध कराया जाता है। इस सेन्टर पर हॉस्पिलिटी असिसटेन्ट का कोर्स कराया जाता है। इसके अन्तर्गत 31 छात्राएँ एवं 16 छात्र प्रषिक्षण ले रहे है। आज इस शुभ अवसर पर त्ैस्क्ब् के क्पेजतपबज डंदंहमत श्री गंगाषरण गुप्ता, क्पेजतपबज ब्ववतकपदंजवत डॉ दिव्या मल्होत्रा, प्दहमदपवने म्समहंदज के क्पतमबजवत श्रीमती किरण नोटियाल, अमरजीत सिंह ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया। और इस कोर्स के लाभ के बारे में जानकारी प्रदान की। आज इस शुभ अवसर पर पार्षद श्री धमेन्द्र शर्मा, पार्षद श्री ज्ञानचन्द सारस्वत, पार्षद श्री चन्देष सांखला, पार्षद श्री महेन्द्र जादम, श्रीमती विनीता जयमन, रचित कच्छावा, गुंजन शर्मा, प्दहमदपवने म्समहंदज के राजस्थान के ब्वतकपंदजवत श्री अनीष मोयल एवं अजमेर के ब्वतकपदंजवत श्री सौरभ चौधरी, अरूण व्यास, शहर महामंत्री श्री रमेष सोनी, सुरेष चारभुजा, उमेष गर्ग, राजेष शर्मा, राजकुमार लालवानी, सीताराम शर्मा, अमित जैन, अमित यादव, रचित कच्छावा, सुरेन्द्र माथुर, सुर्दषन दत्ता एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।

अनीष मोयल
जिला मिडिया संयोजक
भारतीय जनता पार्टी, अजमेर

error: Content is protected !!