अवैध शराब सहित दो आरोपी गिरफ्तार

crime newsपुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अवैध शराबीयो की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना अलवर गेट में सउनि बुद्धाराम मय हनुमान रामनिवास मय अनुसंधान बॉक्स के गश्त व जुरायम कन्टोल हेतु थाने से रवाना होकर आर्य नगर पहुचे जहॉ पर मुखबिर खाश की इत्तला पर बताया की कुम्हार मौहल्ला मे एक व्यक्ति अवैध शराब बैच रहा है इत्तला विश्सनीय होने से कार्यवाही हेतु रवाना होकर कुम्हार मौहल्ला जादूगर पहुचे तो तो एक व्यक्ति अवैध देशी मदिरा बैचता हुआ पाया जिसको हमराही जाप्ते की मदद से घेरा देकर पकडा व नाम पता पूछा तो अपना नाम गणेश पुत्र धेकल जाति लौहार निवासी लुहार बस्ती अलवरगेट हाल कुम्हार मौहल्ला जादूगर अजमेर का होना बताया जिसके कब्जे से एक सफेद कटटे को कब्जा पुलिस लिया जाकर चैक किया तो 69 पव्वे देशी मदिरा के पाये जिसका उक्त कृत्य अपराध धारा 19/54 आबकारी अधिनियम की हद मे आना पाये जाने पर अवैध देशी मदिरा को जरिये फर्द जप्ती जप्त किया गया अभियुक्त को जरिये फर्द पृथक गिरफतार किया गया मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही कर थाने पहुचकर रिर्पोट पेश की। आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 16/2016 धारा उपरोक्त मे पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

पुलिस अधीक्षक अजमेर के आदेशानुसार थाना क्षेत्र में अवैध शराब के परिवहन,एवं अवैध हथियार की रोकथाम के तहत दिनांक 10.1.16 को पुलिस थाना जवाजा किशन सिह एएसआई मय पुलिस जाप्ता सावरलाल बाबूलाल मय सरकारी मय चालक कालूराम के साथ दौराने गश्त एवं चैकिग के मुलजिम गोम सिह पुत्र पन्ना सिह जाति रावत उम्र 70 साल निवासी जेतगढ बामणिया थाना जवाजा के कब्जे से कुल 55पव्वे देशी सादा शराब बरामद की तथा मुलजिम को गिरप्तार किया गया। जिस पर मुकदमा नं0 10/16 धारा 19/54 राज0 आबकारी अधि0़ में दर्ज किया गया।

पोस्को एक्ट मे एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे अवैध अपराधियो की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना सरवाड में दिनंाक 10.1.2016 को मुकदमा नं. 352/15 धारा 363,366,376 भा.द.सं व 3/4 पोस्को एक्ट मे हंसराज पुत्र रामदेव गुर्जर उम्र 22 साल निवासी कल्याणी पुरा थाना नसीराबाद सदर को गिरफ्तार किया गया।

षांति भंग के आरोप मे 06 गिरफ्तार
पुलिस थाना किषनगढ में उनि0 नरपतराम मय जाप्ता के थाना हाजा से मुताबिक टेलीफोन ईत्तला के चुन्दडी गांव पहुंचे ठाकूरजी मन्दिर के पास काफी भीड ईकठ्ठी हो रखी थी जहां पर गांव वालों ने बताया की ट्रक वालों ने मन्दिर तौड दिया है, एक मन्दिर रास्ते में ठाकूरजी मन्दिर के पास फसा हुआ था। ट्रक के ड्राईवर लोगो को कह रहे थे कि हम तो ट्रक केा आगे ले जायेंगे आप कौन होते हो ट्रक को रोकने वाले व हो हल्ला कर रहे थे व एलानिया धमकी दे रहे थे। जिसको जाप्ते की मदद से समझाईस की बावजूद बावजूद समझाईस के कोई असर नही होने पर पर षांति भंग के आरोप मे 1. ईरफान पुत्र हमीद मेव मुसलमान नि0 अडवर थान नुह जिला नुह मेवात 2. आरिफ पुत्र फजलू मेव मुसलमान निवसी मोलझका थाना फिरोजपर जिला नुह मेवात हरियाणा 3.अख्तर पुत्र दिलावर मेव मुसलमान नि0 हसनपुर बिसेडा, थाना फिरोजपुर जिला नुह मेवात हरियाणा को अदम अदखाल गैर सायलान को धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफतार किया गया। दिनांक 11.01.2016 केा थाना हाजा पर राजकुमार अजमेरा सउनि ने दौराने जांच परिवाद परिवादी कन्हैला लाल हरिजन को गैर सायलान द्वारा एलानियां धमकी देने व मारने पीटने पर उतारू होने पर गैर सायलान 1. विरेन्द्र पुत्र सत्यनारायण जाति हरिजन उम्र 26 साल नि0 पानी की टंकी के पास, हरिजन बस्ती नयाषहर किषनगढ थाना किषनगढ जिला अजमेर 2. संदीप पुत्र ईष्वरलाल हरिजन उम्र 25 साल नि0 पानी की टंकी के पास, हरिजन बस्ती नयाषहर किषनगढ थाना किषनगढ जिला अजमेर केा अदम अदखाल धारा 1512 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया

पुलिस थाना क्रिष्चनगंज मे सउनि बाबू लालद्धारा मुताबिक ईतला कादर खान के घर पर गांव रातीडांग पहुचा जहां पर एक लडका मरने मारने की धमकिया दे रहा था व मारपीट करने पर उतावला होने पर काबू में कर गैर शायल आमीर खान पुत्र गफार जाति कायमखानी उम्र 20 सााल निवासी रातीडांग अजमेर को धारा 107, 116(3) 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।

तेज आवाज मे स्पीकर बजाते एक गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे अवैध सार्वजनिक स्थान पर तेज गति में लाउड स्पीकर बजाने पर रोकथाम के तहत पुलिस थाना पुष्कर मंे दिनांक 10.01.16 को रात्रि मे मुताबिक इत्तला टेलीफोन नाथूलाल सउनि ने कर्मा गेस्ट हाउस मे तेज आवाज मे स्पीकर बजाने के आरोप मे गेस्ट हाउस संचालक महेन्द्र मालाकार पुत्र गणपत निवासी संतोषी माता की ढाणी पुष्कर को गिरफतार किया। इस संबंध मे थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 08/2016 धारा 4/6 ध्वनि नियंत्रण अधिनियम मे दर्ज होकर जैर तफतीश है।

शांति भंग के आरोप ंमें 7 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना क्लाक टावर में राजेश मीणा उप.नि. ने गैर सायल 1. नैनू खान उर्फ अमजद खान पुत्र सदिक खान जाति मुस0 उम्र 23 साल निवासी कुचामन सिटी जिला नागौर 2. रवि यादव पुत्र मादा प्रसाद यादव जाति यादव उम्र 25 साल निवासी चित्र कुट वैशालीनगर जिला जयपुर 3. कपिल पुत्र अरविन्द जाति राजपुत उम्र 22 वर्ष निवासी चित्र कुट वैशाली नगर जिला जयपुर को अन्तर्गत धारा 151 जा.फो. मे गिरफ्तार किया जाकर ए.डी.एम.सिटी पेश किया जायेगा।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,आदर्षनगर 3,पुष्कर 1, मदनगंज 4,गंज 2,जवाजा 3,ब्यावर सिटी 3,सिविल लाईन 3,रामगंज 1,भिनाय 3,मांगलियावास 4,केकडी 1किषनगढ 3,गांधीनगर 4,क्रिष्चनगंज 8,कुल 43 , 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, थाना,आदर्षनगर 4, पुष्कर 1,क्लॉक टावर 2,मदनगंज 6,गंज 4,ब्यावर सिटी 5,सिविल लाईन 7,रामगंज 1,किषनगढ 5,गांधीनगर 4,कोतवाली 3,कुल 41 510 की कार्यवाही में थाना,अरांई 2, मसुदा 2,सावर 1,जवाजा 3,भिनाय 5,मांगलियावास 1,कुल, 14 ,207 एमवी एक्ट में थाना, ,किषनगढ 5, कुल 05अन्य मे थाना क्लॉक टावर 2,सावर 1, रामगंज 1,बान्दरसिदंरी 3,कुल 07

षांति भंग मे गिरफ्तार
थाना,क्लॅाक टावर 2,ब्यावर सिटी 1,सरवाड 2,ब्यावर सदर 2, ,किषनगढ 5,क्रिष्चनगंज 1, कुल 13
19/54 आबकारी एक्ट मे थाना अलवर गेट 1,जवाजा 1, कुल 02
13 आरपीजीओ में थाना कुल
4/6 आर एनसी एक्ट में थाना पुष्कर 1, कुल 01
8/20 एनडीपीएस एक्ट में थाना
16/54 राज0 आबकारी अधि0़ में थाना कुल

error: Content is protected !!