पतंग उड़ाने पर प्रतिबन्ध : प्रातः 6 से 8 एवं सायं 5 से 7 बजे तक

beawar samacharब्यावर, 12 जनवरी। प्रदेश सरकार ने पतंग उड़ाने के प्लास्टिक, सिन्थेटिक, चाईनीज़, हानिकारक पदार्थाे जैसे लोहा, ग्लास इत्यादि से निर्मित धागे का निर्माण एवं उपयोग पर उच्च न्यायालय द्वारा वर्ष 2012 में लगाए गए प्रतिबन्ध की सख्ती से पालना के लिए सभी नगर निगम, परिषद एवं पालिकाओं के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, आयुक्त एवं अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया है तथा इस संबंध में पुलिस विभाग को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु कहा गया है।
गौरतलब है कि उच्च न्यायालय के आदेशों की पालनार्थ राज्य सरकर ने प्रदेश में प्रातः 6 से 8 बजे तक एवं सायंकाल 5 से 7 बजे की अवधि के दौरान पतंग उड़ाने को प्रतिबंधित किया है। इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग के संयुक्त शासन सचिव द्वारा ज़ारी आदेशों में सभी नगरीय निकायों को कहा है कि उक्त अवधि में पतंग उड़ाने को राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया गया है जिसकी पालना सुनिश्चित की जाएं। साथ ही पतंग उड़ाने के प्लास्टिक, सिन्थेटिक, चाईनीज़, हानिकारक पदार्थ जैसे लोहा, ग्लास इत्यादि से निर्मित धागे का निर्माण एवं उपयोग पर उच्च न्यायालय द्वारा वर्ष 2012 में लगाए गए प्रतिबन्ध की पालना भी सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है। –00–
भामाशाह योजना: सीडिंग शिविर का आयोजन
वार्ड नं. 13,14,15 व 16 के लिए शिविर 13 जनवरी को
ब्यावर, 12 जनवरी। भामाशाह योजना के तहत नकद व गैर नकद लाभ भामाशाह प्लेटफाॅर्म के माध्यम से पात्रा व्यक्ति व परिवार को सुनिश्चित करने हेतु सीडिंग का कार्य पूर्ण किया जा रहा है। जिसके तहत ब्यावर शहरी क्षेत्रा एवं जवाजा पंचायत समिति की समस्त ग्राम पंचायतों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भामाशाह नामांकन शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।
नगर परिषद आयुक्त श्री मुरारीलाल वर्मा के अनुसार ब्यावर शहर में 12 जनवरी को वार्ड संख्या – 9,10,11 व 12 के लिए भामाशाह सीडिंग शिविर का आयोजन हुआ। इसी क्रम में बुधवार 13 जनवरी को वार्ड संख्या – 13,14,15 व 16 के लिए भामाशाह सीडिंग शिविर चांदमल मोदी पुस्तकालय में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि शिविर में भामाशाह आई.डी., आधार कार्ड आई.डी., पी.पी.ओ.नम्बर, रसीद, बैंक बचत खाता संख्या, राशनकार्ड, खाद्य सुरक्षा संख्या, मोबाईल नम्बर आदि की सीडिंग का कार्य किया जा रहा है। शिविर में शहर के नागरिक भाग लेकर सीडिंग संबंधी कार्य करवा रहे हैं, जिससे सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को नकद व गैर नकद लाभ सीधा बैंक खाते के माध्यम से मिल सकेगा।
ग्राम पंचायत आसन व मेडिया में होंगे शिविर
विकास अधिकारी श्री विजयसिंह रावत ने बताया कि भामाशाह योजना के तहत पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत आसन व मेडि़या में भामाशाह सीडिंग शिविर का आयोजन 12 व 13 जनवरी को किया जा रहा है। इसी क्रम में 14 व 15 जनवरी को ग्रामपंचायत बड़ाखेड़ा व देलवाड़ा में भामाशाह सीडिंग शिविर आयोजित होंगे।
उन्होंने बताया कि शिविर में ग्रामवासी दस्तावेज समेत पूरे उत्साह से पहुंचकर सीडिंग कार्य में सहभागी बन रहे हैं, जिससे उनकों सरकारी योजनाओं के लाभ सीधे बैंक खाते में सुनिश्चित किया जा सकेगा। शिविर में बैंकिग प्रतिनिधि उपस्थित रहकर खाताधारकों को रू-पे कार्ड एवं एटीएम कार्ड का वितरण सुनिश्चित कर रहे हैं एवं भामाशाह योजना के लाभार्थियों को माईक्रो एटीएम मशीन से निशुल्क निकासी व आहरण की जानकारी भी दी जा रही है। शिविर में भामाशाह परिवार कार्ड एवं व्यक्तिगत कार्ड का वितरण भी किया जा रहा है।
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान
कन्ट्रोल रूम स्थापित
ब्यावर, 12 जनवरी। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत ब्यावर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रा में दो चरणोें में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलायी जानी है। उक्त कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन व व्यवस्थाओं के लिए कन्ट्रोल की रूम की स्थापना की गई है।
खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी जवाजा के डाॅ.सी.पी. कुमावत के अनुसार राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में 17 से 19 जनवरी एवं द्वितीय चरण में 21 से 23 फरवरी तक 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलायी जाएगी। उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन व क्रियान्वयन हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसकी दूरभाष संख्या 01462 -267007 है। कन्ट्रोल रूम द्वारा क्षेत्रा से सूचनाओं को संकलित कर उच्च अधिकारियों को भिजवाया जाएगा।
राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के डाॅ.पी.एम. बोहरा ने बताया कि शहरी क्षेत्रा में पल्स पोलियो कार्यक्रम के सफल संचालन एवं व्यवस्थाओं हेतु भी कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसकी दूरभाष संख्या 01462-257322 है। –00–

error: Content is protected !!