स्वामी विवेकानन्द जयन्ती पर केरियर-डे का आयोजन

swami-vivekananda thumbब्यावर,12 जनवरी। राजकीय माध्यमिक विद्यालय सोनियाना में आज स्वामी विवेकानन्द जयन्ती को युवा दिवस के रूप में मनाते हुए केरियर-डे का आयोजन किया गया।
केरियर-डे प्रभारी एवं वरिष्ठ अध्यापक रोशन अली बताया कि विवेकानन्द जयन्ती पर आयोजित केरियर-डे कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने फाईल संकलन, निबन्ध, चार्ट, पत्रावाचन आदि गतिविधियों में भाग लिया एवं प्रयोगशाला कक्ष में केरियर-डे से संबंधित प्रदर्शनी भी लगायी गई। केरियर-डे के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं में फाईल संकलन में प्रथम तुलसी कुमारी, द्वितीय शारदा कुमारी एवं तृतीय वैदिका कुमारी रही। निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम पूजा कुमारी, द्वितीय अनिता कुमारी एवं तृतीय रिंकू कुमारी रही। चार्ट प्रतियोगिता में प्रथम गीता कुमारी, द्वितीय विनोद सिंह एवं तृतीय फुलवन्ता कुमारी रही। पत्रा-वाचन प्रतियोगिता में प्रथम रोशन सिंह, द्वितीय सुखदेव सिंह एवं तृतीय पूजा कुमारी रही।
इस मौके पर संस्थाप्रधान अनिल कुमार आर्य ने विद्यार्थियों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्राप्त अवसरों को परिश्रम से साधने की बात कही एवं स्वामी विवेकानन्द के जीवन से कार्यशील व परिश्रम की महत्ता समझने का संदेश दिया। इस मौके पर डूंगरमल गुसाईवाल ने भी स्वामी विवेकानन्द के जीवन को स्मरण किया। कार्यक्रम में बाबूसिंह, हाम सिंह, हजारी सिंह, सोहिनी, जमना आदि उपस्थित थे।
विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
ब्यावर, 12 जनवरी। एवीवीएनएल द्वारा 11 के.वी. सेन्दड़ा रोड़ फीडर तथा 11 के.वी. हाउसिंग बोर्ड (साकेत नगर) फीडर के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य के कारण बुधवार 13 जनवरी को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
एवीवीएनएल के सहायक अभियन्ता (सीएसडी-द्वितीय) नीरज गुप्ता के अनुसार बुधवार 13 जनवरी को 11 के.वी. सेन्दड़ा रोड़ फीडर पर आवश्यक रखरखाव व मरम्मत के कारण जालिया रोड़, सेन्दडा रोड़, मूलचन्द नगर, मोतीनगर, जाजोदिया नगर, पद्मावती काॅलोनी, चारभुजा काॅलोनी, सेठ सावरिया, मयूर काॅलोनी, श्रीनाथ काॅलोनी प्रथम,द्वितीय व तृतीय, गीता नगर प्रथम, द्वितीय व तृतीय, मुकेश नगर , महावीर काॅलोनी प्रथम, द्वितीय व तृतीय, जवाहरलाल उद्योगपुरी ,इण्डस्ट्रियल ऐरिया आदि से संबंधित क्षेत्रा में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
इसी प्रकार 11 के.वी. हाउसिंग बोर्ड (साकेत नगर) फीडर के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य के कारण बुधवार 13 जनवरी को गायत्राी नगर लिंक रोड़, मंगल मिश्री काॅटन प्रेस, गणेशपुरा, तगारी फैक्ट्री, हाउसिंग बोर्ड शनि महाराज का मंदिर, चैधरी काॅलोनी, सैक्टर नं.1 व 3, कटारिया काॅलोनी, चारभुजा काॅलोनी, तेजाजी का थान जालिया रोड़, एयरटेल टावर, विद्याभारती स्कूल, कंजर बस्ती, गजानन्द काॅलोनी के नीचे आदि संबंधित क्षेत्रा में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।–00–

error: Content is protected !!