लघु समाचार पत्रों के सम्पादकों ने किया शर्मा का अभिनन्दन

mahesh chand sharmaअजमेर 12 जनवरी। अजमेर के विभिन्न लघु समाचार पत्रों के सम्पादकों ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग अजमेर के नव पदस्थापित प्रभारी श्री महेश चन्द्र शर्मा का अभिनन्दन किया। इन समाचार पत्रों के सम्पादकों ने कहा कि श्री शर्मा के पदस्थापन से विभाग को और मजबूती मिलेगी तथा विभाग नई उंचाईयां छुएगा। इस अवसर पर श्री आर.डी.कुवेरा, श्री एन.के.जैन, डाॅ. रशिका महर्षि, श्री विजय पाराशर, श्री दिनेश गर्ग, श्री शेखजादा जुल्फिकार चिश्ती, श्री विक्रम बेदी, श्री अनुराग जैन एवं श्री दिलीप महर्षि आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!