पंचषील क्षेत्र में बनेगा साईन्स पार्क

चालू वित्तीय वर्ष में कार्य प्रारम्भ करने हेतु 25 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी- देवनानी
v devnani 1अजमेर, 12 जनवरी, 2016। अजमेर उत्तर विधान सभा क्षेत्र के पंचषील क्षेत्र में शीघ्र ही साईन्स पार्क का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो सकेगा। यह जानकारी देते हुए षिक्षा राज्य मंत्री प्रो0 वासुदेव देवनानी ने बताया कि इसके लिए पंचषील क्षेत्र में झलकारी बाई स्मारक के सामने भूमि आंवटन हो चुका है तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा चालू वित्त्तीय वर्ष में ही कार्य प्रारम्भ करने के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण को राषि 25 लाख रूपये हस्तान्तरित किये जाने की वित्तीय एवं भुगतान स्वीकृति सरकार द्वारा जारी की जा चुकी है।
देवनानी ने बताया कि साईन्स पार्क का विकास अजमेर विकास प्राधिकरण तथा विज्ञान एवं प्रौद्यागिकी विभाग, राजस्थान जरिये स्टेट इनोवेषन कौंसिल, राजस्थान द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। योजना का क्रियान्वयन नेषनल कौंसिल आफ साईन्स म्युजियम्स के तकनीकी सहयोग से किया जा सकेगा।

error: Content is protected !!