भारत विकास परिषद अजमेर द्वारा स्वेच्छिक रक्तदान शिविर

शिविर में 78 यूनिट रक्त एकत्रित
IMG_20160112_131120अजमेर, 12 जनवरी 2016। मानव सेवा को समर्पित अजमेर की अग्रणी संस्था भारत विकास परिषद अजमेर द्वारा स्वामी विवेकनन्द जी की जयन्ती के अवसर पर आज स्थानीय आर्यभट्ट कॉलेज, हॅसबेंड स्कूल, पटेल मैदान के पास, अजमेर में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन प्रांतीय रक्तदान संयोजक श्री संदीप बाल्दी व परिषद के अध्यक्ष डा. सुरेश गाबा द्वारा मंा भारती व स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर मल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
शिविर के बारे में जानकारी देते हुए परिषद के प्रांतीय संयोजक शरद गोयल ने बताया की जे. एल. एन. हॉस्पिटल जोनल ब्लड बैंक की यूनिट के सहयोग से आज यह शिविर आयोजित किया गया जिसमे 78 यूनिट रक्तदान हुआ। आर्यभट्ट कॉलेज में लगाए गये इस शिविर मे यहा के छात्र छात्राओं ने भरपूर उत्साह दिखाते हुए स्वेच्छिक रक्तदान कर पीेडित मानव की सेवा मे अपना योगदान देकर पुनीत कार्य किया। परिषद के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकनन्द का एक ही ध्येय था, नर सेवा नारायण सेवा, इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु परिषद मानव सेवा के कार्य कर रही है, रक्तदान भी इसी का एक प्रकल्प है।
शिविर संयोजक श्री भारत भूषण बंसल द्वारा छात्र छात्राओं को रक्तदान का महत्व बताते हुए कहा की एक यूनिट रक्तदान चार जरूरतमंद रोगियों को जीवनदान प्रदान करता है। हम सभी स्वस्थ मनुष्यों को एक साल मे कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
छात्र छात्राओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए परिषद के प्रांतीय सदस्य श्री दिलीप पारीक ने कहा की विश्व मे रक्त बनाने की एक मात्र फेक्ट्री हमारा शरीर है, जहा पर सदेव रक्त बनता रहता है। जब हम रक्त दान करते है तो वह पीडित मानव के काम तो आता ही है, साथ ही हमारे शरीर मे भी नया रक्त बनता है जो हमे कई रोगों से बचाता है।
सभी रक्तदाताओं को परिषद की ओर से प्रशस्ती पत्र प्रदान किए गये। अध्यक्ष डा सुरेश गाबा ने सभी रक्तदाताओं चिकित्सकों सहयोगी कर्मचारियों व कॉलेज प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रांतीय रक्तदान संयोजक श्री संदीप बल्दी, दिलीप पारीक, शरद गोयल, भारत भूषण बंसल, अध्यक्ष डा सुरेश गाबा, सचिव मोहनलाल कुमावत, कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, विभोर गर्ग, कमल किशोर वर्मा, विनोद कपूर, विनोद पाठक, सोमरत्न आर्य, अर्पिता गोयल, भारती कुमावत, सुभाष चान्दना, आजाद अपूर्व श्यामसुंदर अग्रवाल, राजेश गाबा, राजेश भाटिया सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।
(शरद गोयल) 9414002132

error: Content is protected !!