17,18,19 व 20 के लिए शिविर 14 जनवरी को
ब्यावर,13 जनवरी। भामाशाह योजना के तहत नकद व गैर नकद लाभ भामाशाह प्लेटफाॅर्म के माध्यम से पात्रा व्यक्ति व परिवार को सुनिश्चित करने हेतु सीडिंग का कार्य पूर्ण किया जा रहा है। जिसके तहत ब्यावर शहरी क्षेत्रा एवं जवाजा पंचायत समिति की समस्त ग्राम पंचायतों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भामाशाह नामांकन शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।
नगर परिषद आयुक्त श्री मुरारीलाल वर्मा के अनुसार ब्यावर शहर में बुधवार 13 जनवरी को वार्ड संख्या- 13,14,15 व 16 के लिए के लिए भामाशाह सीडिंग शिविर का आयोजन हुआ। इसी क्रम में गुरूवार 14 जनवरी को वार्ड संख्या-17,18,19 व 20 के लिए भामाशाह सीडिंग शिविर चांदमल मोदी पुस्तकालय में आयोजित होगा।
ग्राम पंचायत बड़ाखेड़ा व देलवाड़ा में 14 व 15 जनवरी को शिविर
विकास अधिकारी श्री विजयसिंह रावत ने बताया कि भामाशाह योजना के तहत पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत आसन व मेडि़या में 12 व 13 जनवरी को भामाशाह सीडिंग शिविर का आयोजन किया गया। इसी क्रम में 14 व 15 जनवरी को ग्रामपंचायत बड़ाखेड़ा व देलवाड़ा में भामाशाह सीडिंग शिविर आयोजित होंगे।–00–
पतंग उड़ाने पर प्रतिबन्ध
प्रातः 6 से 8 एवं सायं 5 से 7 बजे तक
ब्यावर, 13 जनवरी। प्रदेश सरकार ने पतंग उड़ाने के प्लास्टिक, सिन्थेटिक, चाईनीज़, हानिकारक पदार्थाे जैसे लोहा, ग्लास इत्यादि से निर्मित धागे का निर्माण एवं उपयोग पर उच्च न्यायालय द्वारा वर्ष 2012 में लगाए गए प्रतिबन्ध की सख्ती से पालना के लिए सभी नगर निगम, परिषद एवं पालिकाओं के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, आयुक्त एवं अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया है तथा इस संबंध में पुलिस विभाग को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु कहा गया है।
गौरतलब है कि उच्च न्यायालय के आदेशों की पालनार्थ राज्य सरकर ने प्रदेश में प्रातः 6 से 8 बजे तक एवं सायंकाल 5 से 7 बजे की अवधि के दौरान पतंग उड़ाने को प्रतिबंधित किया है। इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग के संयुक्त शासन सचिव द्वारा ज़ारी आदेशों में सभी नगरीय निकायों को कहा है कि उक्त अवधि में पतंग उड़ाने को राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया गया है जिसकी पालना सुनिश्चित की जाएं। साथ ही पतंग उड़ाने के प्लास्टिक, सिन्थेटिक, चाईनीज़, हानिकारक पदार्थ जैसे लोहा, ग्लास इत्यादि से निर्मित धागे का निर्माण एवं उपयोग पर उच्च न्यायालय द्वारा वर्ष 2012 में लगाए गए प्रतिबन्ध की पालना भी सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है। –00–
भामाशाह कार्ड का वितरण ई-मित्रा के माध्यम से होगा
ब्यावर, 13 जनवरी। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता ने बताया कि भामाशाह योजना के तहत भामाशह कार्ड का वितरण ई-मित्रा के माध्यम से किया जाएगा। शहरी क्षेत्रा के जिन नागरिकों के भामाशह कार्ड तैयार होकर आएंगे, उन्हें संबंधित क्षेत्रा के ई-मित्रा द्वारा एसएमएस द्वारा सूचित किया जाएगा। ई-मित्रा द्वारा सूचना प्राप्त होने पर आमजन संबंधित क्षेत्रा के ई-मित्रा से अपना भामाशाह कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि भामाशाह कार्ड का वितरण उपखण्ड अधिकारी कार्यालय से नहीं किया जा रहा है। –00–
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान
कन्ट्रोल रूम स्थापित
ब्यावर, 13 जनवरी। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत ब्यावर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रा में दो चरणोें में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलायी जानी है। उक्त कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन व व्यवस्थाओं के लिए कन्ट्रोल की रूम की स्थापना की गई है।
खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी जवाजा के डाॅ.सी.पी. कुमावत के अनुसार राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में 17 से 19 जनवरी एवं द्वितीय चरण में 21 से 23 फरवरी तक 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलायी जाएगी। उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन व क्रियान्वयन हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसकी दूरभाष संख्या 01462-267007 है। कन्ट्रोल रूम द्वारा क्षेत्रा से सूचनाओं को संकलित कर उच्च अधिकारियों को भिजवाया जाएगा।
राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के डाॅ.पी.एम. बोहरा ने बताया कि शहरी क्षेत्रा में पल्स पोलियो कार्यक्रम के सफल संचालन एवं व्यवस्थाओं हेतु भी कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसकी दूरभाष संख्या 01462-257322 है।