कौशल प्रशिक्षण हेतु भ्रमण कार्यक्रम आयोजित

Jpeg
Jpeg
ब्यावर, 13 जनवरी। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के माध्यम से बेरोजगार युवाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं जिसके तहत ब्यावर स्थित सेन्टर आर्यमा सेवा समिति द्वारा महिलाओं व युवतियों को स्वरोजगार व कौशल प्रशिक्षण हेतु भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संस्था अध्यक्ष बलवन्त भाटी ने बताया कि आर्यमा सेन्टर पर लेडिज टेलर प्रशिक्षण ले रही 30 महिलाओं को स्वरोजगार प्रशिक्षण व सिलाई की आधुनिक मशीनों से अवगत कराने के लिए गणपति यूनिफार्म पर भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि भ्रमण कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने आधुनिक सिलाई मशीन, काज मशीन, रबर लगाने की मशीन, इंटरलाॅक मशीन, कटिंग मशीन, तुरपाई मशीन आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी ली एवं मशीनों को चलाकर भी देखा।
सेन्टरहैड विजयलक्ष्मी शर्मा ने बताया कि भ्रमण कार्यक्रम से प्राप्त प्रशिक्षण से महिलाओं के कौशल व मनोबल में वृद्धि होगी, साथ ही स्वरोजगार प्राप्त करने में भी सहायता मिलेगी। भ्रमण व प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में आर्यमा सेवा समिति द्वारा गणपति यूनिफार्म के निदेशक कैलाश बंसल को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

error: Content is protected !!